6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
भोपाल: 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में छह आरोपियों को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों की हिरासत से तेज तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं।
सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिंहा ने बताया कि आज शनिवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 6 लोगों को संदेह के आधार पर देवकी नगर देशी कलारी के पास से हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए गए लोगों में सलमान उर्फ काला पिता अब्दुल रईस खां उम्र 22 वष निवासी ऐशबाग, शेहताज पिता सत्तार उम्र 32 वर्ष निवासी बैरसिया, अज्जू उर्फ अजीज पिता नन्हे खां उम्र 26 वर्ष निवासी करोंद, जीवन वर्मा पिता बैजनाथ वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी करोंद, समीर उर्फ चीकू ईरानी पिता शेर खां उम्र 19 वर्ष निवासी बैरसिया, चंद्रा उर्फ कालू पारदी पिता राका पारदी उम्र 22 वर्ष निवासी सांची रायसेन, के नाम शामिल हैं।
सीएसपी लोकेश सिंहा का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह देवकी नगर स्थित बैंक एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे। पकड़ाए गए आरोपियों के विरुद्ध शहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों की हिरासत से एक गुप्ती, पांच छुरियां, एक टार्च बरामद किया गया है।
सीएसपी सिंहा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402, 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।