अब ये हो सकता है मिनिमम बैलेंस, SBI ग्राहकों के लिए

SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब ये हो सकता है मिनिमम बैलेंस

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही अपने ग्राहकों एक खुशखबरी दे सकती है। स्टेट बैंक ग्राहकों के खाते में मिनिमम बैंलेंस न रखने पर विचार कर रहा है। दरअसल मिनिमम बैलेंस न रखने वाले करोड़ों ग्राहकों को हो रही परेशानी है। जिसपर बैंक जल्द ही पुर्विचार कर सकता है। फिलहाल एसबीआई खाताधारक को अकांउट में 5 हजार रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। ऐसा न कर पाने पर बैंक पेनाल्टी के तौर पर पैसे काटता है।

अकाउंट में ट्रांसफर करने की सलाह दे रहा एसबीआई
मिनिमम बैलेंस ना रख पाने वाले ग्रहकों एसबीआई सेविंग अकाउंट से बेसिक सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करने की सलाह दे रहा है। बेसिक सेविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं कटता है। लेकिन इस अकांउट में खाताधारकों को चेक बुक की सुविधा नंही मिलती है।

कितना कटता है चार्ज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिवाइज चार्ज के मुताबिक अभी जो लोग मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते उनसे बैंक 100 रुपए प्रति महीने का पेनल्टी चार्ज वसूलता है। मेट्रो शहरों में जिन लोगों के खाते में 5000 रुपए से कम का बैलेंस होता है उन्हे 100 रुपए के अतिरिक्त जीएसटी भी पेनल्टी के रुप में देनी होती है। वहीं खाते में अगर 5000 रुपए से 50 फीसदी कम रकम है तो पेनल्टी के रुप में 50 रुपए देने पड़ते हैं। वहीं फंसे हुए कर्ज को लेकर बैंक को उम्मीद है कि आनेवाले तिमाहियों में एनपीए कम हो जाएंगे। बैंक का सकल एनपीए करीब 1.90 लाख करोड़ रुपये है, जो कुल कर्ज का 9.93 फीसद है। चिंता की वजह शुद्ध एनपीए है जो फिलहाल 3 फीसदी पर हैजबकि इसे 1.5 फीसदी रहना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button