डीडीए ने किया सुनील शर्मा व उनकी टीम का सम्मान

डीडीए ने किया सुनील शर्मा व उनकी टीम का सम्मान

लाल बिहारी लाल

नई दिल्ली दिल्लीविकास प्राधिकरण ने इंजीनियरदिवस” की रजतजयंती एवं हिंदी दिवस के रूप में एक कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमे विशिष्ट उपलब्धियों के लिएडीडीए के कार्यरत एवं रिटायर्ड कर्मचारीयों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिएसम्मानित किया गया इसके साथ ही वार्षिक मैगजीन का विमोचन भी हुआइस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्लीके ईस्ट विनोद नगर निवासी सुनील शर्मा जो आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष भी है को उनकेअभूतपूर्व सहयोग के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया गया I

इस समारोहमें डीडीए के प्रिंसिपल कमिश्नर श्रीपालडॉ सत्यपाल सिंह (मानव संसाधन विकास एवं जल संसाधननदी विकास एवं गंगा संरक्षणमंत्री),साध्वीनिरंजन ज्योति, (माननीयकेंद्रीय राजयमंत्रीखाद्यप्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । सुनील शर्मा कोयह सम्मान डीडीए की जमीनों पर भूमाफियों के कब्जे के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए दियागया ईस्ट विनोदनगर में डीडीए की कुछ जमीने खली पड़ी है जिनपर भूमाफियाओं ने कई बार अवैध कब्जाकरने की नाकामयाब कोशिशें की पर सुनील शर्मा जीउनकी सहयोगी टीम और जनता केजबरदस्त सहयोग से उन्हें हर बार मुँह की खानी पड़ी है ईस्ट विनोद नगर का इतिहास गवाह हैकि ईस्ट विनोद नगर में मौजूद डीडीए की खाली पड़ी जमीनों पर डीडीए या तो अपने बोर्डलगा नहीं पाया है या उसे भूमाफियाओं ने लगने ही नहीं दिए है परन्तु सुनील शर्मा वउनकी टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से डीडीएपुलिस और जनता के तालमेल से ईस्ट विनोद नगर के खली पड़े सबसे पड़ेपार्क में बोर्ड लगवा ही दिया मौके परभूमाफियाओं का ग्रुप लड़ झगड़ कर काम बंद कराने पहुंचा तो कुछ लोग तो भाग खड़े हुएपरन्तु ये अपने साथियों की टीम के साथ डटे रहे और डीडीए का बोर्ड लगवाने मेंकामयाब रहे इस साहसिककार्य में खुद सुनील शर्मा,(अध्यक्ष) के साथ डी एन शर्मा जी (उपाध्यक्ष)शिव कुमार शर्मा जीअजय नैथानी जीप्रकाश डोबाल जी ,राजेश गुप्ता जीभारद्वाज जीवी एस ठाकुर जी,मल्लन हुसैन जीहरीश धौलाखंडी जीअनूप मेहरोत्रा जीराकेश कुमार जीविवेक कुमार जी आदि के साथ महिलाविंग की प्रवीण शर्मा जीइंद्रात्यागी जीनिशा जीकृष्णा नागवाल भी मौके पर मौजूदरहीं डीडीए नेईस्ट विनोद नगर के 40वर्षों केइतिहास में पहली बार किसी आरडब्लूए को अवार्ड से नवाजा है I
इसके साथ ही डीडीए द्वारा इनके साहसिक कार्यों को देखते हुए सुनीलशर्मा को डीडीए ने अपनी सोशल विजिलेंस टीम फॉर लैंड प्रोटेक्शन का सदस्य भी बनादिया है |सुनीलशर्मा के साहसिक एवं दमखम भरे कार्यों को देखते हुए डीडीए उन्हें पहले ही मार्च 2017 को अपनी सोशल विजिलेंस टीम फॉर लैंडप्रोटेक्शनका सदस्यभी बना दिया था |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button