पीवी सिंधु ने खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया समर्पित, प्रधानमंत्री ने कहा- गर्व है

पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन खिताब PM नरेंद्र मोदी को किया समर्पित, प्रधानमंत्री ने कहा- गर्व है

 

 

नई दिल्‍ली: देश की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने कल कोरिया ओपन के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को शिकस्‍त देक वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल में इस खिलाड़ी के हाथों मिली हार का बदला चुका लिया. सिंधु ने यह मुकाबला 22-20, 11-21, 21-18 से जीता. इस बड़ी जीत के बाद सिंधु ने अपना खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया. प्रधानमंत्री मोदी का 17 सितंबर को जन्‍मदिन था. सिंधु ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अपनी जीत हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उनके बर्थडे पर समर्पित करती हूं. वे बिना थके, निस्‍वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं.’

Follow
Pvsindhu ✔ @Pvsindhu1
I dedicate this Victory for our beloved Prime Minister Shri Modiji on his Birthday for his untiring and self less services to our Country. https://twitter.com/pmoindia/status/909334910481002496 …
8:33 PM – Sep 17, 2017 · Songpa-gu, Republic of Korea
2,271 2,271 Replies 20,234 20,234 Retweets 46,367 46,367 likes
Twitter Ads info and privacy
प्रधानमंत्री ने भी कोरिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीतने पर सिंधु को ट्वीट करके बधाई दी. पीएमओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरिया ओपन सुपर सीरीज में विजेता बनने पर पीवी सिंधु को बधाई. भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है.’

Follow
PMO India ✔ @PMOIndia
Congratulations to @Pvsindhu1 on emerging victorious in the Korea Open Super Series. India is immensely proud of her accomplishment: PM
2:05 PM – Sep 17, 2017
441 441 Replies 1,844 1,844 Retweets 8,590 8,590 likes
Twitter Ads info and privacy
गौरतलब है कि पिछले वर्ष ग्‍लास्‍गो में आयोजित वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में सिंधु को संघर्षपूर्ण मुकाबले में ओकुहारा के हाथों पराजित होना पड़ा था. सिंधु कोरिया ओपन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी सिंधु वर्ष 2016 में चाइना सुपर सीरीज खिताब जीत चुकी हैं. वे इंडिया ओपन सुपर सीरीज और सैयद मोदी ग्रांप्री खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. सिंधु अब जापान ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी. इस प्रतियोगिता में उनके अलावा भारत से साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत भी भाग लेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button