सीएमओ 25 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा
नगर पालिका सीएमओ 25 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा
टीकमगढ़। नगर पालिका टीकमगढ़ का सीएमओ 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा। सीएमओ ने यह रिश्वत अपनी विभाग के एक प्यून से उसके प्रमोशन कराने के लिए मांगी थी। सीएमओ के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।
सागर लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि टीकमगढ़ नगर पालिका के सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी आज सोमवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाया है।
पुलिस का कहना है कि विजय शंकर त्रिवेदी ने अपने स्टॉफ के प्यून राम प्रकाश विलगौया से उसका प्रमोशन करवाने के ऐवज में एक लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद राम प्रकाश विलगौर ने लोकायुक्त में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि आज सोमवार को राम प्रकाश रिश्वत की 25 हजार रुपए की राशि सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी को देने के लिए उनके घर गया था। इसी दौरान लोकायुक्त ने सीएमओ को रंगे हाथा पकड़ा। पुलिस का कहना है कि इस मामले की कार्रवाई जारी है।