23 सितंबर 2017 राशिफल

23 सितम्बर 2017 राशिफल
जय श्री महाकाल

शक संवत् 1939 अश्विन शुक्ल तृतीया शनिवार विक्रम संवत् 2074, साधारण नाम संवत्सर, तारीख 23 सितंबर सन् 2017, दक्षिणायन उत्तर गोल, शरद ऋतु।

राहुकाल प्रातः 09 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 42 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 49 मिनिट से 12 बजकर 37 मिनिट तक ।

तृतीया तिथि प्रातः 11 बजकर 24 मिनिट तक उपरान्त चतुर्थी तिथि रहेगी।

स्वाति नक्षत्र रात्रि 26 बजकर 15 मिनिट तक उपरान्त विशाखा नक्षत्र रहेगा ।

ऐन्द्र योग प्रातः 07 बजकर 56 मिनिट तक उपरान्त वैधृति योग रहेगा।

गर करण प्रातः 11 बजकर 24 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 07 बजकर 41 मिनिट से 09 बजकर 11 मिनिट तक
लाभ 13 बजकर 44 मिनिट से 15 बजकर 15 मिनिट तक
अमृत 15 बजकर 15 मिनिट से 16 बजकर 46 मिनिट तक

चंद्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा।

मेष राशि-मेहनत करके लाभ प्राप्त करेंगे। अपनी बात मजबूती से रखें। सबका सहयोग मिलेगा। पारिवारिक मसलों में कुछ परेशानी के बाद समस्या हल होगी। धार्मिक आस्था बढ़ेगी।

वृष राशि-जोड़ तोड़ कर आवश्यक कार्य पूरे करवा लेंगे। नई योजनाओं पर खर्च की अधिकता रह सकती है। सहयोगी काम  में अड़चनें डालने की कोशिश करेंगे। दिन सामान्य रहेगा।

मिथुन राशि-खानपान में सावधानी रखें। कोशिश करके अटके काम पूरे हो जाएंगे। युवाओं को बेहतर ऑफर मिलेंगे। बच्चों की शिक्षा के अच्छे अवसर सामने आएंगे।

कर्क राशि-आपकी मानसिक दुविधा आपकी भाग्य उन्नति में बाधक सिद्ध हो सकती है। वैचारिक मतभेद दूर करें। पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है। यात्रा का योग है

सिंह राशि-अधिकारियों से लाभ मिलेगा। भावनात्मक संबंध खींचतान भरे रहेंगे। सहकर्मी परेशान करेंगे। आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा। दिन अच्छा है

कन्या राशि- वाहन खरीदने की व्यवस्थाएं बन रही है। आकस्मिक धन लाभ से खुशी होगी। रुके काम आसानी से पूरे होंगे, दिन श्रेष्ठ रहेगा।

तुला राशि-दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी। धार्मिक आयोजन सफल रहेंगे। सुख सुविधाओं पर खर्च संभव है, दिन सामान्य शुभ।

वृश्चिक राशि-विवाद से बचें। आपके विरोधी परास्त होंगे। प्रियजन से मुलाकात संभव है आज के निर्णय मन से नहीं बुद्धि से करें दिन अच्छा है।

धनु राशि-स्वयं विचारों में उलझ कर निर्णय में देर करेंगे। भाग्य से जो मिला है उस पर विश्वास रखें। मनचाहा काम नहीं होने से मन में निराशा का भाव आ सकता है। भावनात्मक संबंधों को समझने की जरूरत है।

मकर राशि-आप का बढ़ता प्रभाव आपके विरोधियों को चिंता में डाल देगा किसी बड़ी कार्य योजना का शुभारंभ संभव है दिन अच्छा है।

कुंभ राशि-अदालती मसले आपके पक्ष में होंगे सहयोगी काम में अड़चन पैदा करने का प्रयास करेगा। आप आज कोशिश करके भी अटके हुए काम पूरा नहीं कर पाएंगे। दिन सामान्य है

मीन राशि-स्वप्रेरणा से निर्णय करें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पारिवारिक आयोजनों में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। पड़ोसी सहयोग करेंगे दिन अच्छा है।

पँ. हरीश शर्मा
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
www.mahakaljyotishjpr.in
09351303934

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button