बीएचयू लाठीचार्ज के खिलाफ युवक कॉंग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
बीएचयू लाठीचार्ज के खिलाफ युवक कॉंग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
युवा नेता गणेश यादव के नेतृत्व में हुआ आंदोलन
जितेंद्र शर्मा मुंबई।बीएचयू छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे देश मे विरोध की लहर उठने लगी है।छात्रों के समर्थन में पूरे देश मे आंदोलन व धरना प्रदर्शन किए जा रहे है।इसी कड़ी में युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में मुंबई कॉंग्रेस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में बढ़ती संख्या को देखते हुए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने प्रदर्शनकरियो को हिरासत में ले लिया।युवा नेता गणेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आंदोलनकारियों व प्रदर्शन करियो पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर आंदोलन को कुचलना लोकतंत्र की हत्या करने के समान है।हम इस दमनकारी नीतियों का विरोध करते रहेंगे।यह सरकार युवाओ -छात्राओं की आवाज दबा नही सकती।एक ओर प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वही दूसरी ओर बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज कराते है।उन्होंने कहा कि हम आगे भी सरकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे।इस समय युवा नेता गणेश यादव ,जिला महासचिव प्रतीश तिवारी , तालुका अध्यक्ष संदीप सिंह के साथ भारी संख्या युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।