कृषि राज्य मंत्री ने की दुर्गा पूजा
किसानों की उन्नति के लिए कृषि राज्य मंत्री ने की दुर्गा पूजा
दिल्ली । लक्ष्मी नगर के 45 साल पुराने काली मंदिर मे आज किसानों की उन्नति के लिए कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्रीमती कृष्णा राज ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की ।
भारत मे किसानों की दुर्दशा व प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त किसानों के कल्याण व समुचित विकास के लिए दुर्गा मॉ की पूजा अर्चना के साथ किसानों के लिए भी विशेष प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि हमारी अर्थव्यवस्था के साथ हमारे जीवन की मूलभूत जरूरत है हम हमेशा किसानों के हितों के हितेशी रहे हैं केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना से लाखों किसानों का भला हुआ है तथा हम भविष्य में भी किसानों के हित के लिये समय समय पर लाभदायक योजनाओं को लागू करेंगे ताकि किसानों को प्राकृतिक आपदा के समय राहत मिल सके । एक किसान के महीनों की मेहनत के बाद अनाज उगाता है जिस अनाज से हम लोगों का पेट भरता है किसान हमारे लिए किसी देवता से कम नही है जिनकी वजह से हम लोग पेटभर खाना खा पाते है । इस मौके पर मंत्री जी की एक झलक पाने व उनके साथ पूजा में शामिल होने के लिए लोगो मे भारी उत्साह था तथा यहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। पूजा में काली मंदिर पूजा कमेटी के के प्रधान देवेन्द्र ठूकराल, महासचिव राजीव, अमित मिश्रा, दीपक शर्मा, गुलशन, राजेन्द्र कुमार, अजय शेट्टी, शुभोजित हलदर, मीनू, सुषमा राजीव, मोम राज सिंह, रविन्द्र कुमार, शहजाद अहमद, तरुण कुमार, व महेश ढोंढियाल के अलावा अन्य भक्तजन भी उपस्थित रहे।