100 करोड़ क्लब में जल्द ही एंट्री ले सकती है जुड़वा 2, जानें अब तक का कलेक्शन
100 करोड़ क्लब में जल्द ही एंट्री ले सकती है जुड़वा 2, जानें अब तक का कलेक्शन
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर की फिल्म ‘जुड़वा 2’ की 5 दिनों की कमाई सामने आ गई है। बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन स्टारर जुड़वा 2 ने पांच दिन में 85.30 करोड़ रु की कमाई कर ली है। 20 साल के बाद डेविड धवन ने जुड़वा की रिमेक बनाई है। इस फिल्म के मशहूर किरदार राजा और प्रेम की स्क्रीन कैमिस्ट्री के लिए दर्शकों का थिएटर्स के बाहर जैसे तांता लग गया है। लंबे अरसे बाद फैमिली एंटरटेनर का रिलीज होने का फायदा जुड़वा 2 के मेकर्स को खूब मिल रहा है।
जुड़वा 2 जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे देखकर यही लग रही है कि फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी इस पर यही राय दे रहे हैं। फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकडे को छूने के करीब है। फिल्म का दूसरा हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण है। इस हफ्ते फिल्म कौन से नए रिकॉर्ड कायम करेगी ये देखना दिलचस्प होगा। फिल्म ने मंगलवार को फिल्म ने 8.05 करोड़ की कमाई की है।