शाहपुरा इलाके में युवती के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़
शाहपुरा इलाके में युवती के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़
भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में एक पड़ोसी ने युवती के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की। जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो पड़ोसी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद युवती ने संबंधित शाहपुरा थाने पहुंचकर मनचले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि अजय नगर शाहपुरा निवासी नारायण आर्य द्वारा बीते सितंबर माह से अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ की जाती रही।
कल बुधवार को युवती के पिता और भाई जब काम पर चले गए, तो नारायण आर्य युवती के घर आ गया। नारायण को आता देख युवती ने दरवाजा बंद कर लिया, तो नारायण ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद युवती ने नारायण की हरकत के बारे में पिता और भाई को बताया गया, जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी की तलाश जारी है, उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा।