भोपाल में संघ का जमावड़ा सरकार के कामों पर मंथन
भोपाल में संघ का जमावड़ा सरकार के कामों पर मंथन
भोपाल। देश भर के आरएसएस नेताओं का जमावड़ा भोपाल में आज से शुरू हो गया। शारदा विहार स्कूल में शुरू हुई समन्वय बैठक में संघ के उपप्रमुख भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी समेत अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान समेत भाजपा संगठन के प्रमुख दिग्गजों के साथ 3 घंटे से अधिक समय तक मंथन किया। इस बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 3 दिवसीय बैठक की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई तो प्रदेश में संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा किए जा रहे कामों पर भी बात हुई। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 3 दिनी बैठक 12 से भोपाल में होनी है। आज की बैठक में प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार के कामकाज पर चर्चा की गई। बैठक के लिए विनय सहस्त्रबुद्धे सुबह भोपाल आए। वे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह, सुहास भगत और अतुल राय के साथ वे सीएम हाऊस पहुंचे और फिर शारदा विहार पहुंचे। सूत्रों की माने तो भैयाजी जोशी ने सीएम और संगठन नेताओं को नौ दिनों के कार्यक्रम के बारे में बताया। सरसंघचाालक मोहन राव भागवत आज दोपहर में भोपाल पहुंच रहे हैं।
Source:Agency