हिंदी अखबार मिशन पत्रकारिता का नर्मदा हॉल में होगा लोकार्पण
हिंदी अखबार मिशन पत्रकारिता का नर्मदा हॉल में होगा लोकार्पण
⏩पत्रकार स्नेह सम्मेलन में होगी सकारात्मक पत्रकारिता पर चर्चा
⏩पुलिस ,पत्रकार,राजनेता ,प्रशासन व जनता के बीच होगा समन्वय पर जोर
मुंबई।मीडिया क्षेत्र में सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने हेतु मुंबई में “हिंदी साप्ताहिक मिशन पत्रकारिता” नामक समाचार पत्र का लोकार्पण नर्मदा हॉल में किया जाएगा।जिसमे बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
मालाड पूर्व कुरार गांव स्थित नर्मदा हॉल में आगामी शानिवार दि.14/10/2017 की शाम को समाचार पत्र का लोकार्पण के साथ ही पत्रकार स्नेह सम्मेलन व प्रेस,पुलिस,राजनेता तथा जनता के बीच समन्वय समारोह का कार्यक्रम रखा गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सकारात्मक पत्रकारिता के साथ जनहित के विषयों पर मार्गदर्शन किया जाएगा।
गौरतलब है कि सकारात्मक पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध मिशन पत्रकारिता नामक संस्था बीते कई वर्षों से पूरे देश भर में मोटिवेशनल कार्यक्रमो के द्वारा जनजागरण कर रही है।इसी कड़ी में इस अभियान को आगे बढ़ाने हेतु संस्था द्वारा “हिंदी सा. मिशन पत्रकारिता “समाचार पत्र का शुभारंभ किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष शैलेस जायसवाल,महासचिव किशनदेव गुप्ता, आयोजक जितेंद्र शर्मा,मुकेश गुप्ता,पारस चौधरी , डॉ.मोहम्मद शरीफ़ शेख, के संग पूरी टीम अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।