टाटा टेलीसर्विसेज कंपनी बंद होने की कगार पर

टाटा टेलीसर्विसेज कंपनी बंद होने की कगार पर

Image result for tata docomo

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी टेलीफोन कंपनी में से एक टाटा अब बंद होने की कगार पर है. यह कंपनी देश के दिग्गज कारोबारी समूह टाटा ग्रुप की है. टाटा समूह ने शनिवार को अधिकारिक तौर पर ट्वीट करके भारत सरकार/ डीओटी को सूचित किया है कि वह टाटा टेलीसर्विसेज (टाटा डोकोमो) को बंद करने जा रही है.

कंपनी ने बताया है कि टेलिकॉम सर्विसेज को बंद करने की तैयारी शुरु हो चुकी है. सूत्रों से पता चला हैं कि टाटा समूह की टेलीकॉम सर्विसेज यूनिट लंबे समय से घाटे में चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेल्स मार्केटिंग टीम से 500 से 600 कर्मचारियों को हटाया गया. टाटा टेलीसर्विसेज टाटा समूह की दूरसंचार इकाई है. आपको बता दें की 21 साल की फोन सेवा उद्यम समाप्त होने के साथ ही टाटा ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी होगी, जो 149 सालों के इतिहास में बंद होगी. 1996 में लैंडलाइन ऑपरेशन के साथ स्थापित हुई टाटा टेलीसर्विसेस कंपनी के वर्तमान में कुल 4.5 करोड़ सबस्क्राइबर्स हैं.

यदि यह टेलिकॉम कंपनी बंद होती है तो टाटा समूह की बैलेंस शीट बहुत अधिक प्रभावित होगी.  बता दें टाटा के दूरसंचार कारोबार का दायरा देशभर के 19 दूरसंचार सर्किल तक फैला होने के साथ ही कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटकर महज 3.55 फीसदी तक पहुंच गई है.
Source:Agency

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button