गांव-गांव पहुंचकर किया तस्दीक अब आॅफिसर क्रॉस चैक से टांगेंगे उल्टा
गांव-गांव पहुंचकर किया तस्दीक अब आॅफिसर क्रॉस चैक से टांगेंगे उल्टा
भोपाल/शहडोल, शहडोल संभाग में अविवादित नामांतरण के पेंडिंग केस की जांच करने के लिए राज्य शासन के अधिकारियों की टीम गांवों में जाकर क्रास चेक कर रही है कि आखिर लोगों के नामांतरण क्यों पेंडिंग हैं? दस्तावेजों की जांच के बाद गांव में अनुपस्थित पाए गए लोगों को आज दूसरी जगह शिफ्ट होने की दशा में रेवेन्यू कोर्ट में बुलाया गया है ताकि जांच अधिकारियों के सामने पेंडेंसी खत्म की जा सके। इस संभाग में आदिवासियों के पेंडिंग मामलों को लेकर राजस्व अफसरों की कल होने वाली समीक्षा बैठक में कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। राजस्व न्यायालयों में हुई गड़बड़ी की जानकारी जुटाने के लिए अधिकारियों की टीम कल से ही शहडोल संभाग की उमरिया, चंदिया, अनूपपुर समेत कई तहसीलों का निरीक्षण कर रही है। वहीं आज संभाग के सभी रेवेन्यू कोर्ट के रिकार्ड जांचने का काम भी हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि कल हुई जांच में आधा दर्जन से अधिक गांवों में ऐसे केस सामने आए हैं जिनमें अविवादित नामांतरण के मामले पेंडिंग हैं। तहसीलदार की ओर से पक्षकार के न आने की जानकारी दी गई तो जांच दल में शामिल अफसर गांव पहुंच गए और संबंधित लोगों के बारे में पूछताछ की। सूत्र बताते हैं कि कई लोगों के बारे में पता चला है कि उनकी जमीन भले ही कहीं हो पर वे रहते दूसरी जगह हैं। इस कारण नामांतरण नहीं हो सके हैं। ऐसे में संबंधित लोगों को आज तहसीलदार कार्यालय बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि यहां भी जांच में अदम पैरवी में खारिज केस अधिक मिले हैं, जिसके बाद जांच की जा रही है कि किस आधार पर खारिज किया गया है। प्रमुख सचिव राजस्व, सीएलआर, पीआरसी की टीमों की जांच आज भी जारी रही। इधर मुख्य सचिव बीपी सिंह भी आज शाम को शहडोल पहुंचने के बाद कुछ न्यायालयों का निरीक्षण करने जा सकते हैं। कल सुबह दस बजे से शहडोल संभाग के राजस्व न्यायालयों के काम और निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा होगी।
Source:Agency