मिशन पत्रकारिता" हिंदी सा. अखबार का हुआ लोकार्पण

मिशन पत्रकारिता” हिंदी सा. अखबार का हुआ लोकार्पण

मुंबई।इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपनगर मालाड पूर्व स्थित नर्मदा हॉल में मशहूर हस्तियों व प्रमुख अतिथियों की उपस्थिती में हिंदी साप्ताहिक “मिशन पत्रकारिता ” समाचार पत्र का लोकार्पण पूरे हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
      प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सुनील प्रभु ने इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सकारात्मक पत्रकारिता का समर्थन करते है।हमारी ओर से जनहित में सभी प्रकार की सहायता “मिशन पत्रकारिता” को सैदेव उपलब्ध रहेगी।पत्रकारिता में निष्पक्ष आलोचना करना लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है।कामगार नेता व मुंबई मित्र/वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे ने “मिशन पत्रकारिता”टीम को बधाई दी और पत्रकारों के अधिकारों ,उचित मानधन, मजीठिया वेज बोर्ड के फैसलों -सुझाओ को अमल में लाने व पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सतत संघर्ष करने का एलान किया।आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय मे समाचार पत्र का प्रकाशन करना आसान कार्य नही है ,टीम में अनुभवी पत्रकारों के होने के चलते सहजता से “मिशन पत्रकारिता” अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।दै.मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद खान ने “मिशन पत्रकारिता” टीम के पत्रकारों व संस्था से जुड़े हुए लोगो की सराहना की तथा टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की हामी भरी।इसके अलावा विधायिका विद्या ताई चव्हाण,पूर्व नगरसेवक अजित रावराणे, वैभव भरडकर, वसई-विरार शिवसेना नेता प्रेमनाथ(नवीन)दुबे ,आर .पी. सिंह समाजसेवक रहमान खान व पत्रकार शालिनी सिंह आदि उपस्थित गणमान्य जनों ने अपने विचार प्रकट किए।सभी अतिथीयों व गणमान्यजनों का गुलदस्ता व सन्मानचिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया।कार्यक्रम में डॉ.मजबूर गुलाटी के नाम से मशहूर श्रवण कुमार ने अपनी सदाबहार कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया।
        कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष शैलेस जैसवाल ने किया।महासचिव किशनदेव गुप्ता,समाजसेवी पारस चौधरी व युवा पत्रकार मुकेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के आयोजक  व पत्रकार जितेंद्र शर्मा ने वहाँ उपस्थित सभी मान्यवरों का आभार माना।
       कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महेंद्र चौधरी,उमेश राजुरिया,रवि शर्मा,सौरभ सिंह,बृजेश सिंह,संगीता पाल, निशा चौबे,मीना चौधरी,ब्रिजेश पटेल,सतीश(डब्बू)पांडेय,मंजू पुष्कर,पूजा चौबे ,मीना सिंह,शिखा शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button