बाबा बटेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, पांच हजार दीयों से जगमगाया दरबार
बाबा बटेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, पांच हजार दीयों से जगमगाया दरबार
भोपाल। धनतेरस के मौके पर मंगलवार को राजधानी के प्राचीन श्री बड़वाले महादेव मंदिर में बाबा बटेश्वर का अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे जिनके जयकारों से बाबा का दरबार गूंज उठा।
इसके साथ ही पूरे मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई एवं करीब पांच हजार दीपक जलाए गए। दीयों की रोशनी से बाबा बटेश्वर रोशन हो उठा और खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
इसके साथ ही गर्भ गृह में फूलो की भव्य रंगोली भी बनाई गई और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक आतिशबाजी भी की गई सैंकड़ी की संख्या में इस दौरान भक्तगण मौजूग रहे जिन्होंने बाबा बटेश्वर के साथ दिवाली के पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत की।
Source:Agency