ई एस आई अस्पताल झिलमिल ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
ई एस आई अस्पताल झिलमिल ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
एकता दिवस पर दौड़े एम एस ई एस आई
नीरज पाण्डेय पूर्वी दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के झिलमिल ई इस आई अस्पताल के एम एस ड़ा. राकेश कुमार जुल्का ने अपने कर्मचारियों के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया ।
लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर के. पी . पाण्डेय उपनिदेशक ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सत्यनिष्ठा एवं अखंडता बनाये रखने ले लिए सपथ दिलाई उसके बाद सी एम एस राकेश कुमार जुल्का, डा. रमेश कुमार, डा. रोमी खुराना, मनीष शर्मा एवं कनौजिया जी के साथ अधिक संख्या में अस्पताल कर्मचारियों ने इस दौड़ में भाग लिया । एम एस राकेश कुमार जुल्का ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लाब भाई पटेल का योगदान सदैव लोगों को एकता की डोर में पिरोने का रहा है उन्होंने कहा
देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और इनका भारत को बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा।
उन्होंने कहा हमें पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए वही सच्ची श्रधान्जली होगी।
इसी कड़ी में प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जसकी अध्यक्षता डा. जी पी राव ने की इस कार्यक्रम मे लोगों से सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे गए और उनके उत्तर उपस्थित कर्मचारियों ने दिए तथा ब्लड डुनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने अपना ब्लड डुनेट कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रधान्जली दी ।