ये हैं देश की सबसे खूबसूरत विधायक
ये हैं देश की सबसे खूबसूरत विधायक
नयी दिल्ली. महिलाओं की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. फिर चाहे वो कोई भी हो. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि एक राज्य की विधानसभा में विधायकों के सामने देश की सबसे हॉट एमएलए बैठेगी. और उस राज्य के लिए कानून भी बनाएगी. ये विधायक हैं जानी मानी एक्ट्रेस अंगूरलता डेका.
देश की सबसे HOT महिला MLA अंगूरलता डेका ने असम के बतद्रोवा से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. अंगूरलता डेका ने चुनाव में कांग्रेस के गौतम बोरा को हराया.
उन्होंने जिस सीट से जीत हासिल की वहां मुस्लिम की संख्या काफी अधिक बताई जाती है. वहां पर बांग्लादेश से भारत आए हुए लोगों की संख्या काफी अधिक है.
डेका फिल्म एक्ट्रेस भी हैं. डेका कई बंगाली और असमिया फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साथ ही उन्हें फोटो शूट का भी शौक है. अंगूरलता डेका ने पहली बार राजनीति में कदम रखा साथ ही उन्हें सफलता भी मिली.