उत्तर भारत में 24 नवंबर से दस्तक दे रही है इंटरनेशनल सुपर स्टार चैकी चैन की फिल्म ‘ द फॉरेनर’
उत्तर भारत में 24 नवंबर से दस्तक दे रही है इंटरनेशनल सुपर स्टार चैकी चैन की फिल्म ‘ द फॉरेनर’
इंटरनेशनल सुपर स्टार चैकी चैन और पियर्स ब्रोज़नन की हॉलीवुड फिल्म ‘ द फॉरेनर’ 24 नवंबर से उत्तर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस थ्रिलर एक्शन पैक्ड फिल्म को कैसन रोयले ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को उत्तर भारत में सार्थक सिनेमा और अनामिका स्टूडियोज के द्वारा प्रोपराइटर सुजीत प्रताप सिंह हिंदी और इंग्लिस में रिलीज कर रहे हैं। फिल्म की पटकथा डेविड मैक्रोनी ने लिखी है, जो सन 1992 में आई स्टीफन लेदर की नॉवेल ‘द चेयरमैन’ पर बेस्ड है।
ब्रिटिश – चाइनीज को – प्रोडक्शन में बनी फिल्म फिल्म ‘ द फॉरेनर’ में चैकी चैन और पियर्स ब्रोज़नन के अलावा मिशेल मैकएलहॉटन, लि तउ, चार्ली मर्फी, ओरला ब्रेडी और कैट लुयंग मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। हालांकि यह फिल्म 30 सितंबर को चीन में और 13 ऑक्टूबर को यूनाइटेड स्टेस में रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद वर्ल्ड वाइड इसने अब तक 127 मिलियन डॉलर का करोबार कर लिया है। इसको देखते हुए सुजीत प्रताप सिंह को उम्मीद है कि भारत में भी ‘ द फॉरेनर’ को अच्छा रेस्पांस मिलेगा। खासकर उत्तर भारत के दर्शकों के लिए हॉलीवुड की इस बेहतरीन फिल्म को मैक्सिमम ऑडियंस मिलेंगे।