दमोह में चोरी के शक पर टीचर ने 10वीं की लड़कियों के उतरवाए कपड़े
दमोह में चोरी के शक पर टीचर ने 10वीं की लड़कियों के उतरवाए कपड़े
दमोह। प्रदेश के दमोह जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक स्कूल टीचर ने सरेआम क्लास के सामने दो छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए। स्कूल की एक छात्रा ने 70 रुपये चोरी होने की शिकायत की थी। टीचर ने पीड़िता पर चोरी का शक जताते हुए उसके बैग की तलाशी ली। बैग में जब कुछ नहीं मिला तो आगबबूला प्रिसिंपल ने टीचर को कपड़े उतारने को कहा। पीड़िता ने बताया कि वह दामोह के एक सरकारी स्कूल की छात्रा है। उसकी क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की के 70 रुपये चोरी हो गए थे जिसके बाद टीचर ने मेरे बैग की तलाशी और मुझसे चोरी का जुर्म कबूल करने को कहा। पीड़िता ने बताया कि जब चोरी की बात मानने से इंकार कर दी चो टीचर ने उसे और उसकी एक दोस्त के कपड़े उतरवा दिए।
मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा।
Source:Agency