06 नवंबर 2017 राशिफल
06 नवंबर 2017 राशिफल
जय श्री महाकाल
शक संवत् 1939 मार्गशीर्ष कृष्णा तृतीया सोमवार विक्रम संवत् 2074, साधारण नाम संवत्सर, तारीख 05 नवंबर सन् 2017, दक्षिणायन उत्तर गोल, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 58 मिनट से 09 बजकर 20 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 42 मिनिट से 12 बजकर 26 मिनिट तक ।
तृतीया तिथि रात्रि 25 बजकर 00 मिनिट तक उपरान्त चतुर्थी तिथि रहेगी।
रोहिणी नक्षत्र सायं 19 बजकर 56 मिनिट तक उपरान्त मृगशीर्षा नक्षत्र रहेगा।
परिघ योग सायं 19 बजकर 31 मिनिट तक उपरान्त शिव योग रहेगा।
वणिज करण मध्याह्न 14 बजकर 39 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 06 बजकर 36 मिनिट से 07 बजकर 58 मिनिट तक
शुभ 09 बजकर 20 मिनिट से 10 बजकर 42 मिनिट तक
लाभ 14 बजकर 49 मिनिट से 16 बजकर 11 मिनिट तक
चंद्रमा दिन रात वृषभ राशि पर संचार करेगा।
मेष- सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाएं. निजी जीवन में सुख सौख्य बढ़ेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. दिन शुभतावर्धक.
वृष- क्षमताओं का उचित इस्तेमाल करना कला है. उलक्षनों में न पड़ें. चाटुकारों से सतर्क रहें. नौकरीपेशा बेहतर करते रहेंगे. बजट पर ध्यान दें. दिन सामान्य.
मिथुन- बौद्धिकता को बल मिलेगा. मन-मस्तिष्क के संतुलन से सहजता और साहस में वृद्धि होगी. प्रेम में सफलता मिलेगी. दिन श्रेष्ठ फलकारक. सक्रियता बढ़ाएं.
कर्क- जिद और जल्दबाजी से बचें. अपनों की बातों का सम्मान रखें. भौतिकता पर जोर बना रह सकता है. कामकाज सहज रहेगा. दिन सामान्य फलकारक.
सिंह- संपर्क क्षेत्र मजबूत होगा. संबंधों का लाभ मिलेगा. साहस सक्रियता को बल मिलेगा. भाई-बहनों से करीबी बढ़ेगी. भाग्य सहयोगी रहेगा. दिन शुभकर.
कन्या- घर परिवार में सुख सौख्य की वृद्धि होगी. अपनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. महत्वपूर्ण निर्णय में कुटुम्बी सहयोगी रह सकते हैं. दिन उत्तम फलकारक.
तुला- मेहनत का फल अर्जित करने का समय है. सक्रियता और समझदारी से आगे बढ़ते रहेंगे. लोकप्रियता और पूछपरख बढ़ेगी. दिन उत्तम फलकारक.
वृश्चिक- समझौतों को गति मिलेगी. साझीदारी में तेज बदलाव बने रहेंगे. निवेश पर जोर देंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे. बजट बनाकर खर्च करें. दिन सामान्य शुभ.
धनु- प्रतिस्पर्धा में उम्मीद से अच्छा करेंगे. प्रदर्शन परिणामोन्मुख रहेगा. संतान से शुभ समाचार संभव है. करियर कारोबार में लाभ बढ़ेगा. दिन श्रेष्ठ फलकारक.
मकर- मान सम्मान में वृद्धि होगी. संपत्ति के मामले संवार पर रहेंगे. प्रशासनिक दखल बढ़ेगा. सभी सहयोगी होंगे. सक्रियता बनाए रखें. दिन उत्तम फलकारक.
कुंभ- भाग्य की प्रबलता का लाभ उठाएं. बाधाएं स्वत: दूर होंगी. धर्म संस्कारों को बल मिलेगा. आस्था और आत्मविश्वास बढ़त पर रहेंगे. दिन श्रेष्ठ फलकारक.
मीन- साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. तार्किक जोखिम ही उठाएं. प्रलोभनों में आने से बचें. सेहत पर ध्यान दें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. दिन सामान्य.
पँ. हरीश शर्मा
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
www.mahakaljyotishjpr.in
09351303934