शॉर्ट ड्रेस ने बढ़ाई सुजैन खान की टेंशन, बार-बार करती रहीं एडजस्ट

शॉर्ट ड्रेस ने बढ़ाई सुजैन खान की टेंशन, बार-बार करती रहीं एडजस्ट

 

खास बातें

  1. रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ
  2. शॉर्ट ड्रेस में अनकम्फर्टेबल नजर आईं सुजैन खान
  3. दोस्त अनु दीवान भी रहीं मौजूद

मुंबई: सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 38 वर्षीय सुजैन इंडिया की सफल इंटीरियर डिजाइनर्स में से एक हैं. वे अभिनेता संजय खान की बेटी और जायद खान की बहन हैं. दो बच्चों की मां सुजैन अपने फैशन स्टेंटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं.

पढ़ेंः KRK से ट्विटर पर भिड़ी कंगना रनोट की बहन: सुनाई खरी-खोटी, शक्ल का उड़ाया मजाक.

रविवार को वे अपनी खास दोस्त अनु दीवान के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने इतनी छोटी ड्रेस पहन रखी थी कि इसे संभालने में उन्हें दिक्कत आने लगी. रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं सुजैन मीडिया के कैमरों में कैद हुईं. पूरे वक्त वह अपनी ड्रेस एडजस्ट करती दिखीं. तस्वीरों से साफ है कि इस डेनिम शर्ट ड्रेस में वह अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं.

sussanne khan

अनु दीवान के साथ सुजैन खान.

पढ़ेंः जब गुस्सा आता है इस लड़की को तो इसके निकल आते हैं सींग और पूंछ.
गौरतलब है कि, ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के जरिए की थी. इसी साल उन्होंने चाइल्डहुड फ्रेंड सुजैन खान से शादी की. जोड़ी के बड़े बेटे ऋहान का जन्म 2006 और छोटे बेटे ऋदान का जन्म 2008 में हुआ. दिसंबर 2013 में सुजैन और ऋतिक के अलग होने की खबरें आईं और नवंबर 2014 में कानूनी तौर पर इनके तलाक पर मुहर लगी. तलाक के बावजूद भी ऋतिक और सुजैन को कई मौकों पर साथ देखा जाता है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button