14 साल छोटी लड़की से शादी कर रहा 38 का एक्टर, सामने आईं हल्दी की Photos
14 साल छोटी लड़की से शादी कर रहा 38 का एक्टर, सामने आईं हल्दी की Photos
मुंबई.फेमस टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में सूरज का रोल प्ले कर फेमस हुए टीवी एक्टर अनस राशिद की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वो व्हाइट कुर्ता और यलो दुपट्टा डाले बैठे हैं तो वहीं उनकी मंगेतर हिना इकबाल यलो कलर के शेड वाले लहंगे में काफी ब्यूटीफुल लुक में दिखाई दे रही हैं। बता दें, इसी साल 9 अप्रैल को अनस के होमटाउन मलेरकोटला (पंजाब) हिना से उनकी सगाई हुई थी। 14 साल का है ऐज डिफरेंस…
– अनस जहां 38 साल के हैं तो वहीं हिना इकबाल 24 साल की हैं।
– हिना, अनस के होम टाउन से ही बिलॉन्ग करती हैं और उनका कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं है।
– हिना पिछले 6 साल से वे चंडीगढ़ में रह रही हैं वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन कम्प्लीट की है।
– बता दें, हिना को अनस की मां ने पसंद किया है।
– हिना, अनस के होम टाउन से ही बिलॉन्ग करती हैं और उनका कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं है।
– हिना पिछले 6 साल से वे चंडीगढ़ में रह रही हैं वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन कम्प्लीट की है।
– बता दें, हिना को अनस की मां ने पसंद किया है।
