जल्द रिलीज होगी राजपाल यादव व गुंजन पंत स्टारर फिल्म 'अपरिचित शक्ति'
जल्द रिलीज होगी राजपाल यादव व गुंजन पंत स्टारर फिल्म ‘अपरिचित शक्ति’
कॉमेडियन राजपाल यादव और गुंजन पंत स्टारर हिंदी फिल्म ‘अपरिचित शक्ति’ जल्द ही रिलीज होगी। यह गुंजन पंत की राजपाल यादव के साथ पहली फिल्म है, जिसको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। गुंजन की मानें तो फिल्म में काम करने का अनुभव ड्रीम कम ट्रू जैसा रहा। फिल्म की कहानी एक्शन – थ्रिलर बेस्ड है, जिसमें पहली बार राजपाल यादव बतौर लीड एक्शन करते नजर आयेंगे। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। वे असल जिंदगी में बहुत संजीदे और सुलझे इंसान हैं। वे मोस्ट टाइलेंटेड कलाकार हैं। साथ ही बहुत सपोर्टिव भी हैं।
गुंजन ने कहा कि जब मेरे पास इस फिल्म का ऑफर आया और पता चला कि उसमें मेरे आपोजिट राजपाल यादव हैं, तो मुझे लग रहा था कहीं मैं सपना तो नहीं देख रही। राजपाल यादव के हम सभी फैन हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से हमें खूब हंसाया। उनके बारे में मैंने जितना सोचा था, वे उससे कहीं ज्यादा अच्छे हैं। वे ‘अपरिचित शक्ति’ में सिर्फ हंसायेंगे नहीं, बल्कि रोमांस और एक्शन भी करते नजर आयेंगे। मैंने उनके साथ पूरी फिल्म की और अब यह रिलीज को भी तैयार है, ये मेरे लिए सुकून के पल हैं।
उन्होंने फिल्म के निर्देशक सनी कपूर को थैंक्स करते हुए कि उनके साथ काम करने में मजा आया। उन्होंने ‘अपरिचित शक्ति’ के लिए मुझे चुना, इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे ऐसी ही फिल्में करने में मजा आता है। मैं फिल्मों को लेकर काफी चूजी हूं, खासकर किरदार और कॉस्ट्यूम को लेकर। अपनी भूमिका के बारे में गुंजन कहती हैं कि फिल्म का टाइटल ही लोगों में फिल्म के प्रति आकर्षण बढ़ाता है। जहां तक मेरी बात है, तो इसमें राजपाल यादव के अपोजिट हूं। मेरा कैरेक्टर भी काफी मजेदार है। इसके अलावा सुरेंद्र पॉल के साथ काम करने का अनुभव भी बेस्ट रहा। बता दें कि फिल्म ‘अपरिचित शक्ति’ के निर्माता रविंद्र टुटेजा और साहिल टुटेजा हैं। म्यूजिक धीरज सेन का है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। वहीं, गुंजन पंत के इस हिंदी फिल्म के अलावा भोजपुरी में भी कई फिल्में फ्लोर पर हैं, जिनमें ‘पटना वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘दरार -2’ , ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ प्रमुख हैं।