स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों ने किया श्रमदान
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों ने किया श्रमदान
संतोष राजपूत ।धौलपुर– पंडित पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग अवार्ड एक्टिविटी के अंतर्गत गुरुवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम पर श्रमदान किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पंकज वशिष्ठ ने कहा कि विद्यालय सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में हमेशा अग्रणीय रहता है इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत इंदिरा गांधी स्टेडियम पर श्रमदान किया गया है ।
उन्होंने कहा कि ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग अवार्ड एक्टिविटी के अंतर्गत विद्यालय के बच्चे प्रत्येक गुरुवार को श्रमदान समाजोपयोगी कार्य एवं जागरूकता से संबंधित कार्य करते हैं इसी श्रंखला में बच्चों द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम पर श्रमदान किया गया है ।
इस अवसर पर नगर परिषद एक्सप्रेस 11 के आयोजक सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि धौलपुर में खेलों के नाम पर एक मात्र इंदिरा गांधी स्टेडियम है जहां सभी खेल संचालित होते हैं इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी की और प्रत्येक शहरवासी कि यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इंदिरा गांधी स्टेडियम को अपने घर आंगन की तरह साफ सुंदर रखे ।
जितेंद्र सिंह राजोरिया ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें इन छोटे-छोटे बच्चों से सीख लेनी चाहिए कि जिस प्रकार यह अपने खेल के मैदान के प्रति सजग हैं उसी प्रकार हमें भी अपने शहर के प्रति सजक रहने की आवश्यकता है और शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ रखने में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है । इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने स्टेडियम में से झाड़ियां पत्थर जंगली घास कंकड़ व पॉलिथीन को साफ किया
इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ,मुकेश राणा नरेंद्र तोमर, संजय अग्रोहा ,राहुल राणा ,सुबोध जैन, रंजीत दिवाकर गौरव शुक्ला, रोबिन त्यागी, हिमांशु धाकरे ,गुफरान खान सहित लगभग 10 दर्जन विद्यार्थी उपस्थित रहे