75 वी वर्षगांठ पर एक मशाल जुलूस पदयाञा कार्यक्रम

रिपोटर:-मनोज शर्मा
मथुरा:-आज 9-8-2017 को साय 6 बजे से जिला कांग्रेस -शहर कांग्रेस कमेटी मथुरा ने संयुक्त रुप से सोहन सिंह सिसोदिया जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा और आबिद हुसैन जी – अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मथुरा के संयुक्त नेतृत्व मे आजादी के सबसे बडे आंदोलन भारत छोडो आदोलन कि 75 वी वर्षगांठ पर एक मशाल जुलूस पदयाञा कार्यक्रम होलीगेट से विकास बाजार मे गांधी जी की प्रतिमा तक निकाला गया, इस दौरान सोहन सिंह जी ने पदयाञा जुलूस कार्यक्रम मे कहा की 8 अगस्त 1942 को एक समय था  जब गाँधी जी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था ठीक उसी तरह आज क्रांति दिवस के 75वीं वर्षगाँठ पर आज मथुरा जिला व शहर कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन कर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए तथा देश की एकता, अखंडता सर्व धर्म सम्भाव को बनाए रखने के लिए शपथ लेते हुए 2019 मे भाजपा को भारत छोड़ने पर मजबूर करने की शपथ ली….जन समस्याओं को लेकर इस गूंगी बहरी ,संवेदनाहीन सरकार को जगाने के लिए उत्तर प्रदेश में जगह जगह अगस्त क्रांति का आगाज की शुरुआत कर दी है 
9 अगस्त सन 1942 को अंग्रेज़ी राज के खात्मे की शुरुआत हुई थी। और आज 9 अगस्त 2017 को मोदी और अमित शाह राज के अंत की शुरुआत गुजरात से हो गई है और आबिद हुसैन जी अध्यक्ष शहर कांग्रेस मथुरा ने कहा आज हम आजादी के महान आंदोलन ”  भारत छोडो आंदोलन ” की 75 वी वर्षगांठ सभी देशवासी मना रहे है, भारत छोड़ो आन्दोलन, द्वितीय विश्वयुद्ध के समय ८ अगस्त १९४२ को आरम्भ किया गया था|यह एक आन्दोलन था जिसका लक्ष्य भारत से ब्रितानी साम्राज्य को समाप्त करना था। यह आंदोलन महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में शुरू किया गया था। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक सत्रह साल बाद ९ अगस्त सन १९४२ को गांधीजी के आह्वान पर समूचे देश में एक साथ आरम्भ हुआ। यह भारत को तुरन्त आजाद करने के लिये अंग्रेजी शासन के विरुद्ध एक बडा आन्दोलन था ,जिसने की समुचे देश मे क्राति फैला दी,और आज हम सभी कांग्रेस जन अगस्त 

क्रांति दिवस पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ सभी कांग्रेस जन लोकतंत्र को बचाने की शपथ लेते है और  इस दौरान प्रमुख रुप से सर्व श्री मलिक अरोड़ा प्रदेश सचिव, महैदर प्रताप गौतम, संजय शर्मा जी उमेश भारद्वाज जी  , जितेदर मणी जी, चौधरी मोहन सिंह जी, पं मनोज गौड ,तपेश गौतम जी , लता चौहान, कीरती कौशिक जी , डा राणा प्रताप जी , कुशकुमार सिह, एड विजय पंडित , ठाकुर बिहारी लाल जी सभासद , दीपक वर्मा सभासद इकरार कुरैशी जी,अनिल चतुर्वेदी जी, विवेक अग्रवाल चौधरी जी , देवेदर भटनागर जी, देवकीनंदन गौड जी, महेश प्रधान जी  चौधरी ओमवीर  सिह जी, मुकेश राकेश गौड जी , राकेश सारस्वत जी , विषणु राजपूत जी , राजू फारुखी जी , मुकेश कामेवाल जी ,आशीष अग्रवाल जी , राकेश चतुर्वेदी जी, धीरज गोस्वामी जी, पप्पू खान जी , भारत भूषण यादव जी ,सलमान कुरैशी जी, नीरज नीरज वाल्मीकि जी , आर के मसीह जी- , कृष्ण मोहन शर्मा जी सहित अन्य कांग्रेस जन भी मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button