कुलदीप रहे प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष ने किया स्वागत
कुलदीप रहे प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष ने किया स्वागत

संतोष राजपूत।धौलपुर-आज राजकीय महाविधालय में खिलाड़ीयो का स्वागत किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव सिंह ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय धौलपुर टीम गत दिवस अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन की प्रतियोगिता में श्री हरिदत्त डिग्री कॉलेज सेवर भरतपुर में हि स्सा लिया था। जिसमे की महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व अभिनव सिंह, कुलदीप गहलोत, कुलदीप हर्षाना, अभिषेक कुमार व जितेंद्र गुर्जर ने शारीरिक शिक्षाक कैलासचन्द शर्मा जी के नेतृत्व में किया । जिसमे की एकल वर्ग में कुलदीप गहलोत विजय रहे। जिनका चयन विश्वविधालय स्तर पर हुआ हैं। इस मौके राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय में प्रतिभा की कमी नही हैं बस छात्रों को मौका मिले तो वो काफी उन्नति कर सकते है। कुलदीप विजयी रहे यह हमारे महाविधालय के लिए बड़े ही हर्ष का विषय हैं। इस मौके पर प्राचार्य रमाकांत चतुर्वेदी, डॉ सुरेंद्र जैन,डॉ एम्.के. सिंह, कैलासचन्द शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव सिंह, संयक्त सचिव ममता मीणा,अमित कुमार शर्मा, राजू गुर्जर आदि समस्त स्टाफ उपस्थित था।