गीता जयंती समारोह पर आध्यात्मिक विभूतियों एवंकर्मयोगियों का मिलन एक साथ समपन्न हुआ
गीता जयंती समारोह पर आध्यात्मिक विभूतियों एवंकर्मयोगियों का मिलन एक साथ समपन्न हुआ
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। आर्यसमाज मन्दिर,जनकपुरीमें अनुराधा प्रकाशन परिवार द्वारा भव्य गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।आयोजन के मुख्य अतिथि वर्ल्ड फेडरेशन के चेयरमैन पं–मांगेराम शर्मा, अतिविशिष्ट अतिथि पं– सुजीत आजाद (विख्यात स्वतन्त्रतासेनानी चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे), अध्यात्मवेत्ता–श्री गन्धर्व आनन्द, पं–सुरेश चन्द्र शर्मा, महर्षियोगी यूनिवर्सिटी से उपकुलपति एवं व्यावहारिक अध्यात्म पत्रिका के मुख्य सुरक्षकप्रो– (ग्रुप कैप्टेन) ओ. पी. शर्मा, अनुराधा प्रकाशन की संरक्षक श्रीमतीकविता मल्होत्रा के अलावा डा.विक्रम चोपड़ा, पं. सुरेशमिश्रा, पं. रूपचन्दशर्मा, जसवंत सिंह तंवर आदि के सान्निध्यमें सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रमके प्रारम्भ में सम्पादक मनमोहन शर्मा ने मंच संचालन करते हुए अतिथियों का स्वागतकराया तथा प्रार्थना मोनिका शर्मा ने प्रस्तुत की । इसके उपरान्त पं.सुरेश चन्द शर्मा ने आध्यात्मिकप्रवचन कर गीता के महत्व पर प्रकाश डाला । मनमोहन शर्मा ने कहा कि आज प्रभुकृपा है कि आध्यात्मिक विभूतियों एवं कर्मयोगियों का मिलन हो रहा है जो अच्छेअनुभव के रूप में युवाओं में नई प्रेरणा देगा । युवा लेखक, कवि एवं अध्यात्मवेत्ता–श्री गन्धर्व आनन्द ने गीता एवंउपनिषदों का सारगर्भित विवेचन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर पं– मांगेराम शर्मा को ‘‘राष्ट्रीय गौरव सम्मान’’, पं.विख्यात स्वतन्त्रता सेनानीचन्द्रशेखर आजाद के भतीजे पं. सुजीतआजाद ने आयोजन के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए अपने स्वतंत्रता सेनानियों केपरिवारों को एकजुट कर उन्हें सुविधा दिलाने के लिए अपने कृत संकल्प को पुन: दोहरायाइस अवसर पर अतिथियों एंव अन्य वक्ताओंनें गीता की ज्ञान को सभी के बीच बांटा दोहराया। डा. विक्रमचौपड़ाने देशभक्ति गीत गाकर पूरा वातावरण को देशभक्तिकी रंगों सेभर दिया । इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे । मनमोहन शर्मा ने आयो हुए सभी का आभार व्यक्त किया।