नदियों की सीमाएं होंगी चिन्हित, अतिक्रमण हटाया जाएगा
नदियों की सीमाएं होंगी चिन्हित, अतिक्रमण हटाया जाएगा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मप्र में नदियों की सीमाओं को चिन्हांकित किया जाए और नदियों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाए। मंगलवार को नर्मदा सेवा मिशन की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए।
उधर, राज्य सरकार नर्मदा संरक्षण को लेकर किए गए कामों को जनता के सामने रखेगी। इसी सिलसिले में 11 दिसंबर को नर्मदा सेवा यात्रा के एक साल पूरे होने पर जबलपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें नर्मदा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए सालभर में किए गए कामों की जानकारी जनता के सामने रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन के तहत किए जा रहे कामों में तेजी लाई जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर में होने वाले सम्मेलन में पूरे प्रदेश से नर्मदा सेवा समितियों के लोग हिस्सा लेंगे। सीएम बोले कि जब काम स्वीकृत हो चुके हैं तो अब तक कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ?
अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा किनारे के 10 नगरीय निकायों में इस महीने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि 2 जुलाई को लगाए गए साढ़े छह करोड़ पौधों में से 90 प्रतिशत पौधे जीवित हैं।
ध्यान-योग के लिए आध्यात्मिक केंद्र बनेंगे
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ध्यान-योग करने के लिए पूरे प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं। नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के दौरान भी मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में ध्यान-योग केंद्र बनाने की घोषणा की थी।
Source:Agency