3 दिन में 1.35 करोड़ की कमाई, क्या खत्म हो चुका है सनी लियोनी का जादू ?

3 दिन में 1.35 करोड़ की कमाई, क्या खत्म हो चुका है सनी लियोनी का जादू

पिछले शुक्रवार को सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ रिलीज हुई है. जिसमें उनके अपोजिट अरबाज खान हैं. क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने भी इसे फ्लॉप करार दिया है. सनी का आइटम सॉन्ग, ग्लैमरस अंदाज और लिपलॉक सीन भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए. करीब 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 3 दिन में सिर्फ 1.35 करोड़ की कमाई की है. इस बीच सवाल उठता है कि क्या अब दर्शकों के बीच से सनी लियोनी का क्रेज कम हो गया है. एक वक्त था जब उनके आइटम सॉन्ग को देखने के लिए थियेटर की सीटें खचाखच भरी रहती थी. इस मामले में अपना नजरिया रखते हुए प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और ट्रेड एनालिस्ट ने कहीं ये बातें…
नया ट्राई करें सनी: फिल्म ‘एक पहेली लीला’ के प्रोड्यूसर अहमद खान ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, सनी लियोनी बेहद खूबसूरत हैं और वह दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ा उतरती हैं. लेकिन दिक्कत यह है कि हर चीज का वक्त होता है. एक वक्त होता है जब सब चलता है, फिर वो नहीं चलता. सनी ने 9 फिल्में की हैं लेकिन ‘एक पहेली लीला’ उनकी आखिरी फिल्म थी जिसने अच्छी ओपनिंग की थी, क्योंकि फिल्म में उनके रोल के साथ अलग ट्रीटमेंट किया गया था.
एक ही इमेज से बोर हुए दर्शक: उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है सनी को एक जैसा काम नहीं करना चाहिए. ऐसे में दर्शक भी आपके करेक्टर से बोर हो जाते हैं. उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए. उन्हें सलेक्टिव होना पड़ेगा. सनी को हर प्रोजेक्ट को हाथ में नहीं लेना चाहिए.

Source:Agency

Related Articles

Back to top button