पत्रक विमोचन के साथ श्रीमंद भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर

पत्रक विमोचन के साथ श्रीमंद भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर

◆ माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति आयोजन
◆ कथा वाचक अंजनेश्वरी मिश्रा जी बहाएगी कृष्णा लीलाओ की धारा
*कोलार! धार्मिक आयोजन के लिए सुप्रतिष्ठा संस्था *माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति* द्वारा इस बार श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है नयापूरा स्थित पहाड़ी मंदिर पर जनवरी में होने जा रही इस कथा के दौरान यशस्वी *भागवत वक़्ता धर्ममूर्ति अंजनेशवरी मिश्रा जी* अपने मुखारविंद से श्री कृष्ण लीलाओ की रसभरी धारा प्रवाहित करने आ रही है इसको लेकर रविवार को समिति ने कार्यक्रम पत्रक विमोचन के साथ ही अपनी तैयारियां जोरों पर आरम्भ कर दी है संरक्षक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति एवं पूर्व जिलाध्यक्ष *माननीय श्री भगवानदास सबनानी जी,* संरक्षक व ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष *माननीय श्री अवनीश भार्गव जी,* संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता *माननीय श्री श्याम सिंह मीना जी* की विशेष उपस्तिथि में पत्रक का विमोचन किया गया समिति *अध्यक्ष दीपक प्रजापति* ने बताया कि पत्रक विमोचन के लिए बुलाई गई बैठक में समिति के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर विचार विमर्श किया कथा को भव्य और व्यापक रुप देने के लिए समिति पदाधिकारियो ने गली गली और घर घर जाकर प्रचार प्रसार का संकल्प लिया श्री प्रजापति के मुताबिक कथा 7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक चलेगी जिसमे प्रख्यात विदुषी अंजनेश्वरी मिश्रा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से अपने मुखारविंद के द्वारा श्रीमंद भागवत कथा का रस पान करवाएंगी माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति ने निश्चित किया है कि कार्यक्रम आरंभ होने तक प्रत्येक रविवार को कार्यकर्ताओ की पहाड़ी मंदिर पर बैठक बुला कर तैयारियां की समीक्षा की जाएगी बैठक में पूर्व पार्षद बलवीर यादव, सचिव संजीत मीना, कोषाध्यक्ष भवानी शंकर रायकवार, नरेश अग्रवाल, आनंद खरे, नरेश राजपूत, दिलीप प्रजापति, उदय वर्मा, आकाश मीना, महावीर शर्मा, अभिषेक सैनी, मेजर आर पी सिंह, महेशचंद्र भटनागर, कन्हैयालाल सोनी, संजय रायकवार, किशोर साधवानी, दिनेश डाबी, आनंद प्रजापति, मनीष श्रीवास्तव, मदन राजपूत, गौरव शर्मा, लक्ष्मी नारायण कोरी, लोरिक शर्मा, नीरज तोमर, आदेश उपाध्याय आदि मौजूद हुए

Related Articles

Back to top button