लाल बिहारी लाल“काब्य गौरव”सम्मान से सम्मानित

लाल बिहारी लालकाब्य गौरवसम्मान से सम्मानित

 

सोनूगुप्ता

नई दिल्ली। पोर्टल न्यूज चैनल मोबाइल न्यूज 24 डाँट काँम(www.mobilenews24.com)द्वारालाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवंदिल्ली रत्नलाल बिहारी लाल को नव वर्ष पर आयोजितकाव्य पाठ्य के लिएकाब्यगौरवसम्मानसे चैनल के मुख्य संपादकसह निदेशक नीरज नरुका एंववरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा द्वारा सम्मानित किया गया।नव वर्ष के अवसर पर आयोजित इस काब्य पाठ में लालविहारी लाल सहित गिरिराज शर्मा गिरीश तथा शिव प्रभाकर ओझा ने भी भाग लिया औरउन्हें भीकाब्यगौरवसम्मानसेवरिष्ठ साहित्यकारएवं पत्रकार लाल बिहारी लाल तथा नीरज नरुका द्वारासम्मानित किया गय़ा। इस कार्यक्रम काप्रसारणयू ट्यूब एवं मोबाइल न्यूज 24 डाँट काँम पर 31 दिसंबर 2017 को मध्य रात्रि मेंकिया जायेग।

लाल बिहारी लाल कोइससे पहले भी साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दर्जनों पुरस्कार मिल चुकेहैं। इनकी भओजपुरी कविता क्रांति विहार के दो विश्वविद्यालयों में वी.ए. तथा एम.ए.में पढ़ाई जा रही है। लाल अभी तक 6 पुस्तको का संपादन कर चुके हैं।औऱ इनकी रचनायेंदेश के विभिन्न पत्र –पत्रिकाओं में अवरत प्रकाशित होते रहती है।आशा है लाल नयेसाल पर भी अपनी लेखनी को अनवरत धार देते रहेगे।

Related Articles

Back to top button