बैंक-मोबाइल के बाद एक और सेवा के लिए जरूरी हुआ आधार कार्ड

बैंक-मोबाइल के बाद एक और सेवा के लिए जरूरी हुआ आधार कार्ड

नई दिल्ली। आधार कार्ड की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट को अब इस पर फैसला देना है। वहीं सरकार ने आधार कार्ड से कई तरह की सेवाओं को लिंक करने की आखिरी तारीख को 31 मार्च 2018 रखी हुई है। इस बीच एक और सेवा के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बीमा कंपनी एलआईसी ने अब ऑनलाइन एक्सेस के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। अब एलआईसी की नई पॉलिसी लेने या किसी बीमा की रकम भरने के लिए आधार नंबर देना जरूरी होगा।
एलआईसी ने अपने वेब पोर्टल की नई डिजाइन में आधार को जरूरी कर दिया है। नई डिजाइन में पॉलिसी होल्डर को रजिस्टेशन के आधार नंबर देना जरूरी होगा। वहीं अपने खुद के पॉलिसी पेज के एक्सेस करने के लिए भी आधार की डिटेल देनी होगी। अगर आप एलआईसी के पेज पर कस्टमर लॉगइन करते हैं और आधार की जानकारी नहीं भरते हैं तो आपका अकाउंट नहीं खुलेगा।

बिना आधार के नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट
अगर कोई ग्राहक अपने आधार नंबर को साइन इन करने पर अपडेट नहीं करता है, तो वह अपने पेमेंट की हिस्ट्री पेज को एक्सिस नहीं कर पाएगा। यहीं नहीं आधार के बिना ग्राहक अपने दस्तावेजों और अन्य जानकारियों को भी वेबसाइट पर नहीं देख पाएंगे। इस पर कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि एलआईसी के लॉगइन के आधार को जरूरी बनाना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

ऐसे आधार से लिंक करें एलआईसी पॉलिसी
इंश्‍योरेंस नियामक इरडा के अनुसार सभी बीमा पॉलिसी को अब आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। अगर आपकी पॉलिसी आधार से लिंक नहीं है और आप ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन करते हैं तो आप घर बैठे अपनी इंश्‍योरेंस पॉलिसी को आधार से लिंक करवा सकेंगे। एलआईसी पॉलिसी को आधार और पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.licindia.in/ पर जाना होगा। यहां आपको होमपेज पर ही ‘Link Aadhar and Pan to Policy’ टैब पर क्लिक करना होगा। इस टैब पर क्ल‍िक करते ही आपके सामने नई विंडो खुलेगी। यहां आपको बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करने के दिशा-निर्देश बताए गए हैं। इन निर्देशों के नीचे ही ‘प्रोसीड’ टैब दिया गया है। आपको इस पर क्ल‍िक करना है। यहां सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको ‘Get OTP’ पर क्ल‍िक करना है। इस पर क्ल‍िक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ‘ओटीपी’ आएगा। इस ओटीपी को एंटर करते ही आपकी बीमा पॉलिसी आधार और पैन कार्ड से लिंक हो जाएगी।

 

Source:Agency

Related Articles

Back to top button