मैं नरेंद्र मोदी और शाह का विरोधी और ये लोग हिन्दू नहीं हैं:प्रकाश राज

मैं नरेंद्र मोदी और शाह का विरोधी और ये लोग हिन्दू नहीं हैं:प्रकाश राज

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े की हिंसा करने वालों पर उनके नरम रवैये को लेकर उन कड़े शब्दों में आलोचना की है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो एंटी हिन्दू नहीं बल्कि एंटी मोदी हैं। प्रकाश राज के साथ फिल्म निर्देशक एसके शशिधरन, दलित एक्टिविस्ट कांचा इलैया और एक्टर विशाल भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।
अमित शाह और मोदी हिन्दू नहीं: राज
प्रकाश राज ने कहा कि वह मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हिन्दू नहीं है। प्रकाश ने कहा कि जब मोदी का कोई मंत्री कहता है कि एक धर्म का पूरी तरह से सफाया कर दें और प्रधानमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष चुप रहते हैं तो उनके हिंदू होने पर सवाल उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनंत कुमार हेगड़े एक धर्म को दुनिया से हटाना चाहते हैं, आखिर ऐसा शख्स हिंदू कैसे हो सकता है। प्रकाश राज ने कहा कि जो हत्याओं का समर्थन करे, वो हिंदू नहीं हो सकता और अगर ये लोग ये तय कर सकते हैं कि मैं एंटी हिंदू हूं, तो मैं भी ये कह सकता हूं कि ये लोग हिंदू नहीं हैं।

प्रकाश ने कहा कि मैंने गौरी लंकेश की मौत पर लोगों को जश्न मनाते देखा। इनमें से कई लोगों को मेरे देश के प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं। उन्होंने क्यों उन लोगों से रुकने के लिए नहीं कहा, उन्हें क्यों नहीं टोका? एक सच्चा हिंदू किसी की मौत पर जश्न नहीं मनाएगा. इस तरह के जश्न को अगर मेरा प्रधानमंत्री नही टोकता तो मैं भी अपने प्रधानमंत्री से ये कहूंगा कि आप भी हिंदू नहीं हैं।

‘ये लोग खुद ही बात कहकर उसका विरोध भी करते हैं’
भाजपा युवा मोर्चा के कर्नाटक में जहां प्रकाश राज ने कार्यक्रम में भाग लिया था, वहां उस जगह को गौमूत्र से साफ किए जाने पर प्रकाश राज ने तंज किया कि क्या आगे भी ये सफाई का कार्यक्रम जारी रहेगा। अभिनेता ने कहा, ‘ऐसा करने वालों ने कहा कि प्रकाश राज बीफ खाता है और बीफ खाने वालों का समर्थन करता है. इसलिए हमने ये स्टेज साफ किया. मैंने स्टेज पर बीफ के बारे में बात नहीं की थी. ये लोग कुछ भी पैदा कर सकते हैं. ये लोग खुद ही बात कहकर उसका विरोध भी करते हैं’

सरकार अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ
प्रकाश राज ने कहा कि एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट पद्मावत फिल्म की रिलीज करने का आदेश देता है और दूसरी तरफ अराजक तत्व सत्ता की शह पर कहते हैं कि फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। सत्ता के लोग कहते हैं कि फिल्म रिलीज नहीं होगी। ऐसे में क्या आप हमारे और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ नहीं हुए। आपको बता दें कि इससे पहले भी किसानों और दूसरे मुद्दों को लेकर प्रकाश केंद्र सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं।

Source:Agency

Related Articles

Back to top button