पूर्व नगरसेवक भोमसिंह राठौड़ का कांग्रेस में घर वापसी

पूर्व नगरसेवक भोमसिंह राठौड़ का कांग्रेस में घर वापसी

?शिवसेना को लगा तगड़ा झटका 

मुम्बई (जितेंद्र शर्मा):उपनगर  मालाड पूर्व के प्रसिद्ध दबंग  नेता व पूर्व नगरसेवक भोमसिंग राठौड़ शिवसेना को बड़ा झटका देते हुए पुनः कांग्रेस का दामन थाम कर घर वापसी की है । जिससे क्षेत्र मे  राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है

विगत मनपा चुनाव के दौरान भोमसिंग राठौड़ ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में जाहिर प्रवेश किया था किंतु शिवसेना में योग्य मान सम्मान नही मिलने के कारण वे असहज मह्सुश कर रहे थे हालाकि शिवसेना ने विगत मनपा चुनाव में  वार्ड क्रमांक 43 से भोमसिंग राठौड़ को अपना उमीद्ववार बनाया था जिसमे चौतरफा मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।कांग्रेस पार्टी से लगातार हैट्रिक लगाने वाले पूर्व नगरसेवक भोमसिंग राठौड़ की पराजय शिवसेना पचा नही पाई व  उनकी अनदेखी करने लगी जिससे नाराज होकर कांग्रेस में पुनः घर वापसी करने का फैसला लिया।

गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद  संजय निरुपम व वरिष्ट नेताओ की उपस्तिथी में एक समारोह के दौरान  भोमसिंग राठौड़ ने कांग्रेस में पुनः जाहिर प्रवेश कर  कांग्रेस पार्टी को संगठित व मजबूत करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button