कंगना से पंगा नहीं लेना चाहते रोहित शेट्टी

कंगना से पंगा नहीं लेना चाहते रोहित शेट्टी

फिल्‍ममेकर रोहित शेट्टी अभिनेत्री कंगना रनौत से पंगा नहीं लेना चाहते, उन्‍होंने यह बात टीवी रियेलिटी शो ‘इंडियाज नेक्‍स्‍ट सुपरस्‍टार्स’ की शूटिंग के वक्‍त कबूल की. एक सेशन के दौरान को-जज और फिल्‍ममेकर करण जौहर कंगना और रोहितग का एक डिफ्रेंट साइड देखना चाहते थे. उन्‍होंने रोहित और कंगना को एक रोमांटिक सीन करने को कहा जिसमें वह डायरेक्‍टर की भूमिका निभा रहे थे.
इस सीन में रोहित को दिखाना था कि वो कंगना के पुराने प्रेमी हैं और उन्‍हें अपने जीवन में वापस लाना चाहते हैं. रोहित को दीवार फिल्‍म का डायलॉग बोलना था,’ आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, तुम्‍हारे पास क्‍या है?
रोहित इस एक्‍ट को करने के लिए तैयार हो गये. जैसे ही करण ने एक्‍शन बोला, कंगना ने उन्‍हें छुआ तो रोहित शेट्टी पीछे हट गये और बोले, ना भाई इससे पंगा कौन लेगा!’ इसके बाद शो में मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई.

खैर ये तो सभी जानते हैं कि हाल ही में करण और कंगना के बीच थोड़ी मधुरता आई है. पिछले एपिसोड में जब कंगना से पूछा गया था कि करण शो में अपने मेहमानों को क्‍या पिलाते हैं ? तो कंगना ने मजाकिया अंदाज में कहा था, जहर पिलाते हैं, मुझसे पूछो.’ इस शो में करण के सामने कंगना सहज रूप में नजर आईं और दोनों एकदूसरे के साथ खुलकर बातचीत करते भी नजर आये हैं.

Source:Agency

Related Articles

Back to top button