जंग सियासत के’ का पोस्ट प्रोडक्शन पूर्ण 

जंग सियासत के’ का पोस्ट प्रोडक्शन पूर्ण 

कहते हैं कि फिल्म समाज का आईना होती है, हमारे जीवन के इर्द गिर्द हो रही सम सामायिक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए मनोरंजन के साथ रुपहले परदे पर दिखाया जाता है ताकि लोगों के बीच मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकता भी फैलायी जाय। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए भोजपुरी फिल्म ’जंग सियासत के’ का निर्माण किया गया है। हीरो भाई इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गयी भोजपुरी फिल्म ’जंग सियासत के’ का पोस्ट प्रोडक्शन पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही फिल्म का ट्रेलर एवं ऑडियो जारी किया जायेगा। फिल्म के निर्माता श्रीप्रकाश जायसवाल हैं। सह निर्माता प्रेम प्रकाश, लेखक नन्दू सैनी निर्मोही, कार्यकारी निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं।  फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा ’बसही’ हैं, जिन्होंने बहुत ही कर्णप्रिय संगीत बनाया है। छायांकन गिफ्टी मेहरा, नृत्य केदार सुब्बा, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सतीश अन्ना, संकलन शंकर रेगर का है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कई रमणीय स्थलों पर तथा मुंबई से सटे हुए स्वप्न नगरी, पनवेल में की गई है। इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेजगत में हीरो भाई के नाम से जन जन में लोकप्रिय ’श्रीप्रकाश जायसवाल’ बतौर एक्शन हीरो पदार्पण कर रहे हैं। मुख्य कलाकार नवोदित श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’, इला पाण्डेय, रविराज दीपू, ईनु श्री, प्रेम प्रकाश, माही सिंह, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, नीलम पाण्डेय, सुनीता सिंह, वैभव राय, साहिल शेख, सीपी भट्ट, ग्लोरी मोहन्ता, प्रतिभा पाण्डेय, सौरभ पाठक, विकास पंडित आदि हैं।

Related Articles

Back to top button