व्यापमं के व्हिसिलब्लोअर ने कहा- सरकार ने की रसूखदारों की कमजोर पैरवी

व्यापमं के व्हिसिलब्लोअर ने कहा- सरकार ने की रसूखदारों की कमजोर पैरवी

 

भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) घोटाले के व्हिसिलब्लोअर पारस सकलेचा और डॉ आनंद राय ने मप्र सरकार पर रसूखदारों पर बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रसूखदार आरोपियों की कमजोर पैरवी की, इस मामले में उन्होंने पूर्व संघ प्रमुख सुदर्शन के निजी सहयोगी मैहर चौधरी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, केसी जैन के बेटे अनुराग और व्यापमं के अधिकारी रहे सुधीर भदौरिया का नाम लिया।

दोनों ने आरोप लगाया कि मप्र सरकार इन लोगों को केस में बचाने के लिए लगी हुई थी। इसी के लिए सुप्रीम कोर्ट में इनकी कमजोर पैरवी की गई, जिससे ये लोग बच जाएं।

Source:Agency

 

Related Articles

Back to top button