छात्रसंघ कार्यकाल पट्टिका का किया अनावरण

छात्रसंघ कार्यकाल पट्टिका का किया अनावरण
धौलपुर -आज राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यकाल पट्टिका का अनावरण किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव सिंह ने बताया कि एक महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष एक अहम कड़ी होती है।  कार्यक्रम में आतिथि के रूप महाविद्यालय के समस्त पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी आमन्त्रित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डीके बंसल ने करते हुए कहा कि अभिनव सिंह के द्वारा नई पहल किया गयी और सभी छात्रसंघ पदाधिकारी की कार्यकाल सूची का निर्माण कराया गया । इस मोके पर मुख्य परामर्श दाता डॉ अनुज कुमार ने कहा कि सभी पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी को वर्तमान में भी महाविद्यालय के प्रति अपनी जिमेदारी को समझते हुए छात्रों के मार्गदर्शक् के रूप में कार्य करना चाहिये।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  आशीष भदोरिया ने कहा महाविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारी को एक जुट कार्य होकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव सिंह, पूर्व छत्रसंघ महासचिव आसीस फौजदार, पूर्व महासचिव रूपेश बघेला, डॉ आशोक वर्मा, डॉ ममता वर्मा, डॉ सुमन वर्मा, डॉ  अर्चना भान, डॉ हरिओम शर्मा, केशी शर्मा , छत्रसंघ उपाध्यक्ष भावना शर्मा छात्रसंघ महासचिव कुलदीप हर्षाना, राजू गुर्जर, जीत सिंह आदि छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button