विधायक कटारे पर और कसा शिकंजा, मेडिकल में रेप की पुष्टि

विधायक कटारे पर और कसा शिकंजा, मेडिकल में रेप की पुष्टि

 

भोपाल। जेल में बंद छात्रा की शिकायत पर कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने जेल में पीड़िता के बयान दर्ज किए। साथ ही उसे जेल से लाकर मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया। इसके साथ ही अब विधायक कटारे की गिरफ्तारी के आसार तेज हो गए हैं। बताया जाता है कि छात्रा ने अपने बयान में भी कटारे द्वारा उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप दोहराया है। वहीं मेडिकल में भी रेप की पुष्टि हुई है।

महिला थाने में छात्रा की शिकायत पर शुक्रवार को विधायक कटारे के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया था। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने अदालत में अर्जी लगाकर छात्रा के बयान लेने और उसका मेडिकल परीक्षण कराने की अनुमति चाही थी। परमिशन मिलते ही महिला थाना प्रभारी शिखा बैस शाम को सेंट्रल जेल पहुंची और करीब 2 घंटे तक छात्रा के बयान दर्ज किए। इसके बाद छात्रा को कड़ी सुरक्षा के साथ जेपी अस्पताल लाया गया,जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। सीएसपी जहांगीराबाद भारतेंदु शर्मा ने बताया कि मेडिकल में छात्रा के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हो गई है। पुलिस अब छात्रा के अदालत में बयान कराने के लिए अर्जी लगाएगी।

काफी समझाइश के बाद बयान के लिए तैयार हुई

सूत्र बताते हैं कि शाम करीब 4ः15 बजे महिला थाना प्रभारी शिखा बैस सेंट्रल जेल पहुंची थी। पहले तो छात्रा ने बयान देने में आनाकानी की। साथ ही कहा कि किसी वकील की मौजूदगी में ही वह बया न देगी। लेकिन काफी समझाइश के बाद वह बयान देने को तैयार हुई। करीब दो घंटे तक चली इस प्रक्रिया में उसने अधिकांश वही आरोप दोहराए,जो उसके डाक से भोपाल डीआईजी को भेजी शिकायत में लगाए हैं।

कटारे ने फोन गिफ्ट किया था,उसमें आउटगोईंग नहीं थी

बताया जाता है कि छात्रा ने बयान में कहा है कि एक एनजीओ के कार्यक्रम में उसकी हेमंत कटारे से पहचान हुई थी। इसके बाद दोस्ती बढ़ी। उसने अरेरा कॉलोनी स्थित जिम में उससे दुष्कर्म किया था। कटारे ने उसे एक फोन गिफ्ट किया था। उस पर सिर्फ कटारे का ही फोन आता था। उस फोन में आउटगोईंग की सुविधा नहीं थी।

दिल्ली में ग्रेटर नोएडा में रुकते थे

उसने बताया कि कटारे उसे 2-3 बार दिल्ली ले गए। वहां उसे वह ग्रेटर नोएडा इलाके के एक कमरे में रखते थे। कटारे जब काम से बाहर जाते थे,तो उसका कमरा बाहर से बंद करके जाते थे।

क्या है मामला

गौरतलब है कि अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की शिकायत पर 24 जनवरी की शाम को क्राइम ब्रांच ने छात्रा को अड़ीबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसका साथी सरदार विक्रमजीतसिंह इस मामले में फरार हो गया था। कोर्ट ने छात्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। उधर छात्रा द्वारा जेल से भेजी गई शिकायत पर कटारे के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। उधर छात्रा की मां की शिकायत पर स्टेशन बजरिया पुलिस ने विधायक कटारे और उनके तीन साथियों के खिलाफ अपहरण और अड़ीबाजी का केस दर्ज किया है।

मां ने कहा वह बाद में बयान दर्ज कराएगी

सीएसपी भारतेंदु शर्मा ने बताया कि स्टेशन बजरिया में विधायक कटारे के खिलाफ दर्ज अपहरण और अड़ीबाजी के केस में फरियादी महिला के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। उसने लिखित में दिया है कि वह इस मामले में बाद में अपने बयान दर्ज कराएगी।

Source:Agency

Related Articles

Back to top button