शिवराज कैबिनेट के नवागत मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष हुए अलॉट
शिवराज कैबिनेट के नवागत मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष हुए अलॉट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट का विस्तार आज शनिवार को किया गया है। कैबिनेट में एक मंत्री और दो राज्य मंत्रियों को बढ़ाया गया है। कैबिनेट विस्तार के उपरांत नवागत मंत्रियों को मंत्रालय वल्लभ भवन में कक्ष भी आवंटित किए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवागत मंत्रियों के कक्ष आवंटन में संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा को मंत्रालय वल्लभ भवन के चतुर्थ तल स्थित कक्ष नम्बर 435 अलॉट किया गया गया है।
राज्यमंत्री बालकृष्णा पाटीदार को तृतीय तल स्थित कक्ष नम्बर 311 और जालम सिंह पटेल को ग्राउंड फ्लोर स्थित कक्ष नम्बर 82 अलॉट किया गया है।
Source:Agency