पहाड़ी मंदिर पर लगे चौके-छक्के, डॉन-11 ने जीता मैदान

पहाड़ी मंदिर पर लगे चौके-छक्केडॉन-11 ने जीता मैदान

  कोलार कप 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

 

भोपाल। पहाड़ी मंदिर पर शुक्रवार को दिनभर चौके-छक्कों पर बड़ी तादाद में उमड़े दर्शकों की तालियां गूंजती रही। अपनी भरसक मेहनत के बाद इसमें डॉन-11 फैंस क्लब ने बाजी मारते हुए मैदान जीत लिया। दरअसल युवा हिंदू सांस्कृतिक मंच द्वारा 28 जनवरी से पहाड़ी मंदिर स्थित न्यू दशहरा मैदान पर कोलार कप-2018 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। शुक्रवार को फाइनल मैच के बाद टूर्नामेंट का समापन हुआजिसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवानदास सबनानीवरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसिंह मीनापार्षद मोनू गोहल ने पहुंचकर विजेता टीम और अन्य खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए।

 

समिति अध्यक्ष आकाश मीना ने बताया कि 13 दिन चले इस टूर्नामेंट में कुल चालीस टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को फाइनल मैच डान-11 फैंस क्लब और महाकाल फैंस क्लब के बीच हुआ। विजेता टीम डान-11 को समिति की ओर से 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह महाकाल फैंस क्लब को सात हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया। कुल नौ ओवर का मैच हुआ जिसमें सात ओवर में डान-11 फैंस क्लब ने जीत हासिल कर ली। इस मौके पर खासतौर से संजय मालवीयनरेश राजपूतसंजीत मीनामेजर आरपी सिंहउदय वर्मादिनेश मीना आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button