पहाड़ी मंदिर पर लगे चौके-छक्के, डॉन-11 ने जीता मैदान
पहाड़ी मंदिर पर लगे चौके-छक्के, डॉन-11 ने जीता मैदान
कोलार कप 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
भोपाल। पहाड़ी मंदिर पर शुक्रवार को दिनभर चौके-छक्कों पर बड़ी तादाद में उमड़े दर्शकों की तालियां गूंजती रही। अपनी भरसक मेहनत के बाद इसमें डॉन-11 फैंस क्लब ने बाजी मारते हुए मैदान जीत लिया। दरअसल युवा हिंदू सांस्कृतिक मंच द्वारा 28 जनवरी से पहाड़ी मंदिर स्थित न्यू दशहरा मैदान पर कोलार कप-2018 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। शुक्रवार को फाइनल मैच के बाद टूर्नामेंट का समापन हुआ, जिसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवानदास सबनानी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसिंह मीना, पार्षद मोनू गोहल ने पहुंचकर विजेता टीम और अन्य खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए।
समिति अध्यक्ष आकाश मीना ने बताया कि 13 दिन चले इस टूर्नामेंट में कुल चालीस टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को फाइनल मैच डान-11 फैंस क्लब और महाकाल फैंस क्लब के बीच हुआ। विजेता टीम डान-11 को समिति की ओर से 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह महाकाल फैंस क्लब को सात हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया। कुल नौ ओवर का मैच हुआ जिसमें सात ओवर में डान-11 फैंस क्लब ने जीत हासिल कर ली। इस मौके पर खासतौर से संजय मालवीय, नरेश राजपूत, संजीत मीना, मेजर आरपी सिंह, उदय वर्मा, दिनेश मीना आदि मौजूद थे।