सर्वोदय विद्यालय में गंदगी का प्रकोप
सर्वोदय विद्यालय में गंदगी का प्रकोप
नीरज पाण्डेय। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर सर्वोदय विद्यालय नंबर-2 के पार्क में पसरी गंदगी से जहां बदबू फैल रही है वंही गर्मी के साथ साथ मच्छर भी पैदा हो गए हैं। हालात ये हैं की इलाके के बच्चे दहसत के साये में पढ़ने को मजबूर है। बच्चों में भयंकर बीमारियां फैलने खतरा बना हुआ है। दरअसल पड़ोस में बने मकान से गंदा पाने और कूड़ा पार्क में फेकने का सिलसिला नही थम रहा है। जब इस बारे में क्षेत्रीय विधायक नितिन त्यागी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन जी टी) को पत्र लिखकर और उनसे मिलकर इस गंदगी को जल्द से जल्द साफ करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड को बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा।
विधायक नितिन त्यागी के विधानसभा क्षेत्र में दस विद्यालय हैं जिनके लिए सरकार से ऑडिटोरियम और खेल सुविधाएं जिसमें तरणताल भी शामिल हो की मांग की गई है।
इन प्रयासों से बच्चों को जहां एक ओर खेल की सुविधायें मिलेगी वहीं पठन-पाठन के साथ अन्य शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
सर्वोदय विद्यालय नंबर-2, शकरपुर, दो पालियों में चलता है जिसमें हजारों बच्चे पढ़ने आते है । अभिभावकों का कहना है कि जिला प्रशासन और स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही के चलते उनके बच्चे खतरों का सामना कर रहे है जबकि दिल्ली सरकार स्कूलों में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती है। वह कई हिन्दी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने का दावा भी कर रही है।