मुम्बई उच्च न्यायालय परिसर में दिघा प्रकरण के याचिकाकर्ता के साथ की बदतमीजी

वाशी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूमाफिया वकील एच बी पाटिल ने लांघी मर्यादा
मुम्बई उच्च न्यायालय परिसर में दिघा प्रकरण के याचिकाकर्ता के साथ की बदतमीजी
—————————————
जब किसी भु माफिया पर सरकारी गाज गिरने के आसार बढ़ जाते हैं तो वह किस तरह तिलमिला उठता है, इसका एक उदाहरण मुम्बई उच्च न्यायालय के प्रांगण में दिखाई दिया। यहां कोर्ट नंबर 13 में एक जनहित याचिका की विशेष सुनवाई रखी गई थी। इस सुनवाई के दौरान गोठिवली में सिडको की जमीन पर एक 4 मंजिली अवैध इमारत का निर्माण करनेवाले भु माफिया एच बी पाटिल भी उपस्थित थे। एच बी पाटिल का एक परिचय यह भी है कि वह वाशी न्यायालय के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। न्यायालय का रुख अवैध निर्माण के खिलाफ देखकर एच बी पाटिल इतना नाराज हो गए कि न्यायालय से बाहर निकलते ही वह दिघा प्रकरण के याचिकाकर्ता राजीव मिश्रा यानी कि मेरे साथ पूरी तरह से बदतमीजी पर उतर आए और मुझे ब्लैकमेलर कहकर मेरे से हाथापाई करने को तैयार हो गए। बाद में न्यायालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया।
एच बी पाटिल का यह आचरण न केवल कानून और न्याय व्यवस्था को शर्मिंदा करनेवाला था बल्कि उनके चरित्र को भी एक गुंडे की तरह दर्शानेवाला था। मैंने एच बी पाटिल के इस आचरण के खिलाफ मुम्बई उच्च न्यायालय के बार कॉन्सिल में और माननीय उच्च न्यायालय के संबंधित खंडपीठ में लिखित शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button