श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’ की ’जंग सियासत के’ को मिला यू ए सर्टिफिकेट
श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’ की ’जंग सियासत के’ को मिला यू ए सर्टिफिकेट
होते हैं जिसके बुलंद हौसले मिलते हैं उसको रास्ते, ये दुनियां नहीं है दोस्तों बुजदिलों के वास्ते! जी हाँ, यह सूक्ति सटीक बैठती है श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’ पर, जिन्होंने हीरो भाई इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ’जंग सियासत के’ का सफल निर्माण किया है। यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के सारे टेक्नीकल कार्यों को पूरा करते हुए अब पूर्णतः प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिये पहली बार बतौर एक्शन हीरो आ रहे हैं श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’, उनकी यह पहली फिल्म है और इस फिल्म के निर्माता भी वे खुद हैं। जिन्हें परिवार और समाज का काफी सहयोग मिला है। उन सब में उनके छोटे भ्राता प्रेम प्रकाश जायसवाल भी इसी फिल्म से अपने बड़े भाई का पूरा सहयोग करते हुए अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जो इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं। श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’ का कहना है कि हमारी ये फिल्म समाज में सांप्रदायिक विषमताओं को एक नयी दिशा देने में सहायक होगी। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक है, जिसे हर वर्ग के लोग अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। क्योंकि इस फिल्म में ना ही अश्लील दृश्य हैं और ना ही डबल मीनिंग गाने, जो हमारे समाज परिवार और ग्रामीण कल्चर को दूषित कर रही है। जिसके फलस्वरूप आज सेंसर बोर्ड की बैठक में इस फिल्म को पारिवारिक फिल्म घोषित किया गया तथा साथ ही यू ए सर्टिफिकेट दिया गया। इसके लिए सेंसर बोर्ड की पूरी टीम को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ’जंग सियासत के’ का शीघ्र ही फिल्म का ट्रेलर एवं ऑडियो जारी किया जायेगा। फिल्म के निर्माता श्रीप्रकाश जायसवाल हैं। सह निर्माता प्रेम प्रकाश, लेखक नन्दू सैनी निर्मोही, कार्यकारी निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा ’बसही’ हैं, जिन्होंने बहुत ही कर्णप्रिय संगीत बनाया है। छायांकन गिफ्टी मेहरा, नृत्य केदार सुब्बा, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सतीश अन्ना, संकलन शंकर रेगर का है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कई रमणीय स्थलों पर तथा मुंबई से सटे हुए स्वप्न नगरी, पनवेल में की गई है। मुख्य कलाकार नवोदित श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’, इला पाण्डेय, रविराज दीपू, ईनु श्री, प्रेम प्रकाश, माही सिंह, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, नीलम पाण्डेय, सुनीता सिंह, वैभव राय, साहिल शेख, सीपी भट्ट, ग्लोरी मोहन्ता, प्रतिभा पाण्डेय, सौरभ पाठक, विकास पंडित आदि हैं।