दगाबाज का पहला पोस्टर लांच
दगाबाज का पहला पोस्टर लांच
शिवांग फिल्म इंटरटेन्मेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म चालबाज दगाबाज का पहला पोस्टर लांच किया गया है। यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक फुल इंटरटेनमेंट है, जो दर्शकों को खूब आनंदित करेगी। फ़िल्म की निर्मात्री सुशीला अतुल पांडेय हैं। फ़िल्म के निर्देशक – छायाकार प्रदीप शर्मा हैं, जिन्होंने फ़िल्म को पूरा करने में बहुत मेहनत की है। फ़िल्म के सभी गाने मधुर व कर्णप्रिय हैं। गीतकार राजेश मिश्रा, पिंटू गिरी व संतोष पुरी के लिखे गीतों को प्रसिद्ध संगीतकार दामोदर राव ने संगीतबद्ध किया है। मुख्य कलाकार मनोज आर पांडेय, कृष्णा कुमार, प्रज्ञा तिवारी, प्रिया तिवारी, संजय पांडेय, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, प्रेम दूबे, राम मिश्रा, शिवा शुक्ला आदि हैं।
गौरतलब है कि फिल्म के फर्स्ट लुक लांच होने पर फ़िल्म के निर्माता अतुल पांडेय कहते हैं कि आज का दिन मेरे लिए बड़े हर्ष और गर्व करने का दिन है, क्योंकि आज से लगभग डेढ़ साल पहले मैंने एक बीड़ा उठाया था जिसे आज मैंने पूरा कर दिखाया है। यह बीड़ा था भोजपुरी फ़िल्म के निर्माण का। मैं अक्सर फुर्सत के क्षणों में सिनेमा हॉल में भोजपुरी फ़िल्म देखता था। फ़िल्म में जब भी कलाकार मेरी अपनी भाषा, मेरी मातृभाषा भोजपुरी बोलते थे, मुझे बहुत गर्व होता था। धीरे – धीरे मेरे मन मे इच्छा जागी कि मैं भी अपनी भाषा मे फ़िल्म बनाऊं और दर्शकों तक आप तक अपनी बात पहुंचाऊं। आज मैं उसी बीड़ा और उसी इच्छा के फलस्वरूप अपनी पहली भोजपुरी फ़िल्म दगाबाज़ को लेकर आप सब के समक्ष उपस्थित हूँ। दगाबाज़ एक म्यूजिकल, रोमांटिक फिल्म है जो 80 के दशक के प्रसिद्ध बिरहा गायक हीरा यादवजी के मछलीशहर कांड से प्रेरित है। फिल्म में थोड़ी – बहुत सिनेमाई छूट ली गई है। अतुल पांडेय ने आगे कहा कि इस फ़िल्म को पूरा करने में मेरे एक और मित्र, मेरे बड़े भाई समान लेखक व निर्देशक अशोक श्यामल जी का योगदान अविस्मरणीय है। जो एक संकटमोचन के रूप में मिले। कदम – कदम पर मेरा साथ दिया। उनके अनुभव और फ़िल्म के बारे में असीम ज्ञान से मुझमें हमेशा उत्साह का संचार होता रहा है।