"जामिया दर्पण" का लोकार्पण

जामिया दर्पण” का लोकार्पण

लाल बिहारी लाल

नई दिल्ली। राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ, कुलसचिवकार्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा प्रकाशित”जामिया दर्पण” पत्रिका के प्रवेशांक का आज लोकार्पण किया गया। लोकार्पणके अवसर पर कुलपति प्रो. तलत अहमद, समकुलपति प्रो. शाहिद अशरफ़, कुलसचिव श्री ए.पी. सिद्दीक़ी, आईपीएस, दूरस्थ एवं मुक्त अधिगम केंद्र, जामिइके निदेशक प्रो. मुजतबा ख़ान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध कार्यालय के समन्वयक प्रो.मुकेश रंजन, “जामिया दर्पण” के संपादक डॉ. राजेश कुमार “माँझी”,सह-संपादक डॉ. यशपाल, संपादन सहयोगी नदीम अख्तर, हरी नारायण, चौधरी आदिल अली तथा अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रो. तलत अहमद ने पत्रिका के संपादन एवं प्रकाशन की सराहना करते हुए कहाकि केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के नाते हमारा उत्तरदायित्व है कि हम भारतीय संविधानमें वर्णित राजभाषा संबंधित अनुच्छेदों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा किहमें पूर्ण विश्वास है कि इस दिशा में “जामिया दर्पण” महत्वपूर्ण भूमिकानिभाएगी। “जामिया दर्पण” जामिया के नवसृजकों को अपनी रचनात्मक क्षमता प्रदर्शितकरने का एक मंच प्रदान करेगी और राजभाषा हिंदी के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदानदेगी।

Related Articles

Back to top button