"वांटेड" ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धूम

“वांटेड” ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धूम
भोजपुरी फ़िल्म जगत के इस साल की सबसे बहुचर्चित” वांटेड”शुक्रवार को बिहार झारखण्ड और नेपाल में रिलज किया गया है।जहाँ भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की खबर मिल रही है।कई महीने से भोजपुरी फिल्मों के बिजेन्श में आई गिरावट के कारण डिस्ट्रीब्यूटरो और सिनेमा हाल मालिको के चेहरे की मुश्कान समाप्त हो गई थी लेकिन वांटेड रिलीज होते ही उनकी चेहरे की मुश्कान वापस आ गई है।बताते चले कि फ़िल्म बिहार के कई सिनेमाघरो में हॉउस फूल के साथ साथ लोग ब्लैक टिकट लेकर फ़िल्म को देख रहे है।दर्र्शको के मानो तो वांटेड सपूर्ण मनोरंजक अत्यधिक एक्शन फिल्म है जिसमे एक से बढ़कर एक गाने ,जानदार डायलॉग अद्धभुत एक्शन की खासियत है।गौरतलब की बात यह है कि वांटेड के विजेश   में जिस प्रकार से बढ़ोतरी हो रही है वैसे में लग रहा की भोजीबुड के लिए एक अच्छी खबर है।श्री जे  सोहर्ता इन असोसिएशन विथ शिवा फिल्म्स एंड टीबी हॉउस के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार है जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है,लेखक वीरू ठाकुर,गीत मनोज मतलबी,सुमित चंद्रवंशी,अरविंद तिवारी,बिनय निर्मल,संगीत छोटे बाबा, कैमरा महेश वेंकट, संकलन दीपक जऊ ल ,नृत्य बाजी राव व प्रचारक सोनू निगम है।
फ़िल्म के मुख्य भूमिका में सुवर स्टार पवन सिंह,मणि भट्टाचार्या, अमृता आचार्या, बृजेश त्रिपाठी,आयज़ खान,जय सिंह,बिपिन सिंह,अनूप लोटा,स्वीटी सिंह,धामा वर्मा,जस्सी सिंह,वैष्णवी गुप्ता, उपेंद्र यादव और साथ मे जसवंत कुमार है।फ़िल्म के एक विशेष गाने  पर अंजना सिंह और श्रेया मिश्रा है।

Related Articles

Back to top button