प्रियंका की शादी में पूरे परिवार के साथ पहुंचे मुकेश अंबानी
प्रियंका की शादी में पूरे परिवार के साथ पहुंचे मुकेश अंबानी
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी को लेकर जोधपुर में माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है. विदेशी से लेकर देशी मेहमान तक बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की शादी में पहुंच रहे हैं. हॉलीवुड के कई सुपरस्टार शादी में नजर आएंगे तो वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पूरे परिवार के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं. मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani), बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani), बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी 2-3 दिसंबर को है और शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा की शादी की सारी रस्में और समारोह जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में होंगे. शादी की संगीत की रस्म 30 दिसंबर को हुई और इसमें अंबानी परिवार भी पहुंचा था. मुकेश अंबानी और उनका परिवार प्रियंका चोपड़ा की शादी की सारी रस्मों में हिस्सा लेगा. ईशा अंबानी को प्रियंका चोपड़ा की करीबी दोस्त बताया जाता है.
दिसंबर वैसे भी देश की प्रमुख हस्तियों के विवाह बंधन में बंधने के लिए काफी हैपनिंग रहने वाला है. प्रिंयका चोपड़ा की शादी तो दिसंबर में हो ही रही है, इसके अलावा कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा भी 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.
Source:Agency