हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार के नारे से मोहित हुए राकेश मिश्रा का शिवसेना में प्रवेश:

हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार के नारे से मोहित हुए राकेश मिश्रा का शिवसेना में प्रवेश:
उद्धव ठाकरे के हिंदुत्त्व के नारे को उत्तरभारतीय व हिंदीभाषी समाज को अपना दीवाना बना दिया है जहां एक तरफ कांग्रेस और अन्य दल हिन्दू संगठनों का मज़ाक बनाकर नारे लगाते थे ‘मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे इसे हिन्दू समाज के लोगो के ह्रदय पर आरियां चलती थी पर अयोध्या के बाद महाराष्ट्र के पंढरपुर में भी हिन्दू ह्रदय सम्राट स्व बाळासाहेब ठाकरे जी के पुत्र उद्धव ठाकरे मुख से वही नारा पुरे महाराष्ट्र और देश को गया सिंह गर्जना करते हुए उद्धव ने कहा कि “पहले मंदिर फिर सरकार ” मुझसे सीटों का बंटवारा करने का स्वप्न बाद में देखना पहले मेरे विठ्ठल किसानों कर्जा माफ़ करो पहले मेरे महाराष्ट्र के लोगों को रोज़गार दो पुरे देश की बात मैं नहीं करता देश बुलायेगा तो हम हर जगह जाएंगे परंतु आज मेरे महाराष्ट्र पर जो संकट आया है जो छल इस जुमलों वाली सरकार ने महाराष्ट्र की जनता से किया है उसका हिसाब करने का समय आ गया है ।
श्री राम मंदिर अकेले उत्तरभारत का मुद्दा नहीं वह देश के 100 करोड़ हिंदुओं का मुद्दा है जैसे महाराष्ट्र में पांडुरंग भगवान श्री राम के अवतार है उसी प्रकार भगवान श्री राम हमारे हिन्दू राष्ट्र के आराध्य देव हैं इसलिए मैंने अयोध्या जाने का निर्णय लिया उद्धव के भाषणों और उनके हिंदुत्त्व के प्रति ज्वलंत प्रभाव को देखकर और उनसे आकर्षित होकर कट्टर हिंदुत्त्व विचारधारा और धर्मनिरपेक्षता का पक्ष भी रखने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उत्तरमध्य मुम्बई जिला अध्यक्ष ने शिवसेना संगठक अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया

Related Articles

Back to top button